Operation Sindoor Sansad Live Updates:चीन को आंख दिखाने की बात, लेकिन उसका जिक्र क्यों नहीं किया: गौरव गोगोई
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, आप चीन को आंख दिखाने की बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान को चीन से इतना समर्थन मिला, उसके बारे में क्यों नहीं कहा गया. हम राजनाथ सिंह से जानना चाहते हैं कि आखिर पाकिस्तान को चीन के समर्थन पर चुप्पी क्यों.
Operation Sindoor Sansad Live Updates:अनुच्छेद 370 हटाने बाद पर्यटक असहाय क्यों, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का सवाल
विपक्षी सांसद गोगोई ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार ने घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा का वादा किया था और उन्हें आने के लिए प्रोत्साहित किया था, लेकिन पहलगाम हमले के दौरान वे सभी असहाय थे. ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने कभी उल्लेख नहीं किया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों को मार डाला… राष्ट्र के हित में सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: 5 दहशतगर्द कैसे घुसे? सरकार ने अब तक नहीं बताया- गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने कहा, राजनाथ सिंह ने बहुत अहम जानकारियां दीं लेकिन ये नहीं बताया कि वो आतंकी पहलगाम में कैसे आए. देश जानना चाहता है कि वो 5 दहशतगर्द कैसे घुसे? वहां के लोग डर में जी रहे हैं, उस पर एक शब्द क्यों नहीं कहा.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: 100 दिन बाद भी आतंकियों को क्यों नहीं पकड़ पाए: गौरव गोगोई
विपक्ष की ओर से गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जो चाहता था, सरकार से जुड़े लोग वही कर रहे हैं. सरकार को बताना चाहिए कि 100 दिन गुजर गए, पहलगाम हमला करने वाले आतंकी कहां हैं? आपके पास ड्रोन है, पेगासस है, सैटेलाइट है, तो आप किसी को क्यों नहीं पकड़ पाए.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई केवल सीमा पर नहीं- ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई केवल सीमा पर नहीं है बल्कि वैचारिक मोर्चों पर भी लड़ी जा रही है. इसी उद्देशय से प्रधानमंत्री ने कई प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया था, जिसमें हमारे अधिकांश पार्टी के सांसद शामिल थे. सचमुच इस समूह ने वैश्विक मंचों पर जाकर भारत की बात बहुत प्रभावी तरीके से रखी और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन को उन्होंने मजबूत किया. मैं उन सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति शीश झुकाकर आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’
Sansad Live: कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा... राजनाथ ने पाकिस्तान को दिखा दी आंख
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर हमारे सामर्थ्य का प्रतीक था जिसमें हमने दिखाया कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा. हमारा राजनैतिक तंत्र और नेतृत्व बिना किसी दबाव के काम करेगा. हमारी मिसाइलें भौतिक सीमाओं को पार करेंगी, वीर सैनिक दुश्मन की कमर तोड़ देंगे. हम आतंकवाद के हर रूप और स्वरूप को समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.’
Operation Sindoor Parliament Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर भी राजनाथ सिंह ने दिया जवाब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ऑपरेशन केवल रोका गया है समाप्त नहीं किया गया. अगर पाकिस्तान की ओर से भविष्य में कोई भी दुस्साहस हुआ तो यह ऑपरेशन दोबारा प्रारंभ होगा… 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया और भारत से सैन्य कार्रवाई को रोकने की अपील की. 12 मई को दोनों देशों के DGMO के बीच औपचारिक संवाद हुआ और दोनों पक्षों ने सैन्य कार्रवाई पर विराम लगाने का निर्णय लिया.’
Operation Sindoor Parliament Live Updates: हां, हां, नहीं... राजनाथ सिंह ने 3 शब्दों में दे दिया ऑपरेशन सिंदूर पर सवालों का जवाब
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘विपक्ष ने एक बार भी हमसे नहीं पूछा कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने मार गिराए. उनको ये पूछना चाहिये…
क्या भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया, तो उसका उत्तर है- हां
आपको यह पूछना चाहिए ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है तो इसका उत्तर है- हां
क्या इस ऑपरेशन में हमारे जाबांज़ सैनिकों को कोई क्षति हुई है तो इसका उत्तर है- नहीं
Sansad Live:पाकिस्तान के सारे हमले रहे नाकाम... ऑपरेसन सिंदर पर लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, ‘हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी, न तो उकसावे वाली थी और न ही विस्तारवादी. फिर भी, 10 मई, 2025 को लगभग 1:30 बजे तक, पाकिस्तान ने बड़े पैमाने पर भारत के ऊपर मिसाइलों, ड्रोन्स, रॉकेट्स और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके बड़े पैमाने पर हमला किया. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वॉर फेयर से जुड़ी तकनीक का भी सहारा लिया. उनके निशाने पर हमारे भारतीय सेना के अड्डे, थल सेना के एग्रेशन डीपो, हवाई अड्डे और मिलिट्री कैंप थे. यह कहते हुए मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है कि हमारे यहां डिफेंस सिस्टम, काउंटर ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया. पाकिस्तान हमारे किसी भी टारगेट को हिट नहीं कर पाया. हमारी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी और हर हमले को हमारे द्वारा रोका गया. मैं इसके लिए भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों की जमकर सराहना करता हूं, जिन्होंने दुश्मन के मंसूबों पर पानी फेर दिया.’
Operation Sindoor Parliament Live: ऑपरेशन सिंदूर अचानक से क्यों रोका गया? राजनाथ सिंह लोकसभा में बताई वजह
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल का शानदार उदाहरण बना. जब भारतीय वायुसेना ने आसमान से हमले किए, हमारी थल सेना ने जमीन पर मोर्चा संभाले रखा. हमारे जवान नियंत्रण रेखा पर पूरी ताकत से डटे रहे और पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया. इस ऑपरेशन का मकसद आतंकी कैंप और उनके समर्थकों को टार्गेट करना, उन्हें नेस्तनाबुत करना था और ये साफ संदेश देना कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलेरेंस रखता है. भारत ने कार्रवाई इसलिए रोकी, क्योंकि संघर्ष के पहले और उसके दौरान जो भी राजनीतिक और सैन्य लक्ष्य तय किए गए थे, उसे हम पूरी तरह से हासिल कर चुके थे. इसलिए यह कहना या मानना कि यह ऑपरेशन किसी दबाव में रोका गया, बेबुनियाद और सरासर गलत है.’
Sansad Live: 'ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए...' लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले, हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया. हमारे पास कई विकल्प थे लेकिन हमने वह विकल्प चुना जिससे आतंकवादियों को अधिकतम नुकसान हो और जिसमें पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो. हमारी सेनाओं द्वारा किए गए समन्वित हमलों ने 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया. एक अनुमान के अनुसार, इस सैन्य कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, उनके आका मारे गए, जिनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे.’
Sansad Live: हमारा हमला नपा तुला था... ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कहा, ‘6-7 मई 2025 को भारतीय सेना ने ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया. 22 अप्रैल को पहलगाम में एक कायराना आतंकी हमला हुआ, हमारे नागरिकों के अलावा एक नेपाली नागरिक की भी जान गई. उनका धर्म पूछ कर मारा गया. इसके तुरंत बाद मोदीजी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों की बैठककर उनको छूट की कि निर्णायक कार्यवाही करे. सेना ने उसको स्ट्रैटजिक विसडम का उदाहरण दिया. हमारे पास कई विकल्प थे, लेकिन हमने उस विकल्प को चुना, जिसमें आतंकियों को नुकसान पहुंचे और पाकिस्तान की आम जनता को नुकसान न हो.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, भारत सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. 9 आतंकी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. 100 से अधिक आतंकवादी, उनके ट्रेनर उनके संगठन लश्कर जैसे संगठन संबंधित थे.
Sansad Live: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा शुरू, राजनाथ सिंह ने किया सेना के बहादुर जवानों को नमन
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हो चुकी है. सदन में शुरुआती हंगामे के बाद अब 16 घंटे की बहस शुरू हो गई, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए इस ऑपरेशन में शामिल सेना के बहादुर जवानों को नमन किया.
Sansad Live: हम पहलगाम पर चर्चा के लिए तैयार... लोकसभा में हंगामे पर बोले केसी वेणुगोपाल
लोकसभा में हंगामे पर वरिष्ठ कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम पहलगाम पर चर्चा को तैयार हैं, हमने अपने स्पीकर्स की सूची भी दे दी है. हम वेल में भी नहीं गए, लेकिन सदन को स्थगित कर दिया गया.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘SIR को लेकर तमाम विपक्षी दलों की चिंता लाज़मी है. इसलिए हम पहले सरकार से मांग कर रहे थे कि SIR पर चर्चा की तारीख फिक्स कर दे सरकार। अब हम सिर्फ सरकार से ये आश्वासन मांग रहे हैं कि तारीख न बताए पर कम से कम यह तो कहें कि SIR के मुद्दे पर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में चर्चा करेंगे.’
Operation Sindoor Parliament Live Updates: लोकसभा में फिर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे जब शुरू हुई तो विपक्षी सांसद एक बार फिर नारेबाजी करते हुए वेल में उतर आए. उनका हंगामा देखकर सदन की कार्यवाही एक बार फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
'यह विश्वासघात...' ऑपरेशन सिंदूर के बाद SIR पर भी चर्चा पर अड़ा विपक्ष, नई शर्त से भड़के रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से लगातार भाग रहे हैं. रिजिजू ने बताया कि सरकार पूरी तरह से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार थी, लेकिन विपक्ष ने ऐन वक्त पर नई शर्तें जोड़कर बहस को टालने की कोशिश की.
रिजिजू ने बताया कि एनडीए सरकार और सत्ता पक्ष इस मसले पर दोपहर 12:15 बजे से ही चर्चा शुरू करने के लिए तैयार था. लेकिन चर्चा शुरू होने से ठीक 10 मिनट पहले, विपक्षी दलों ने एक नया प्रस्ताव रख दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘एसआईआर’ (SIR) पर भी चर्चा की जाए. उन्होंने कहा, ‘आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से भाग रहे हैं… मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं कि आखिर क्यों? : संसद चलाने का यह तरीका नहीं है. यह विश्वासघात है… यह सही नहीं है.’
Operation Sindoor Parliament Live Updates: ओम बिरला करते रहे शांति की अपील, मगर नहीं माने विपक्षी सांसद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘पहले आप ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करते हैं, फिर सदन में वेल में आ जाते हैं. अगर आप चर्चा में भाग लेना चाहते हैं, तो कृपया अपनी सीट पर बैठ जाएं. क्या आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं या नहीं?…क्या मुझे सदन की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए?’
स्पीकर ओम बिरला की इन बातों का भी कोई असर नहीं हुआ और विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी जारी रखी. ऐसे में सदन की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक स्थगित कर दी गई.
Sansad Live: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस का टाइम किया तय, अब करने लगे हंगामा, लोकसभा 1 बजे तक स्थगित
लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस शुरू होने वाली है, जिस पर देशभर की नजर है. हालांकि विपक्षी दल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाजी करते दिखे. विपक्षी सांसदों को शांत न होता देख स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Sansad Live: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के लिए सरकार की फौज तैयार, राजनाथ सिंह फ्रंटलाइन से करेंगे वार
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा बस शुरू होने वाली है. इसे लेकर सरकार ने अपने वक्ताओं की फौज तैयार कर ली है. विपक्ष जहां इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को लेकर अड़ा हुआ है, वहीं सरकार ने स्ट्रैटेजिक टाइमिंग और चेहरों के चयन के जरिए विपक्ष की धार कुंद करने की रणनीति बनाई है.
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदर पर बहस की शुरुआत करेंगे. उसके बाद जय पांडा बोलेंगे, बीच में तेजस्वी सूर्य का नाम दिया है, लेकिन अभी तक समय तय नहीं हुआ है. वहीं शाम करीब 7:30 से 8 बजे के बीच विदेश मंत्री जयशंकर बोलेंगे.
खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल सुबह चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कब हस्तक्षेप करेंगे, इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है.
Sansad Live: लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर क्या बोले स्पीकर ओम बिरला
विपक्षी दलों के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘पिछले एक सप्ताह से आप सदन की कार्यवाही इसलिए बाधित कर रहे थे कि आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते थे. अब जब सदन में यह ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने पर सहमति हो गई है तो फिर सदन की कार्यवाही क्यों बाधित की जा रही है. देश आपसे जानना चाह रहा है कि आप आज प्रश्न काल क्यों स्थगित करा रहे हैं. प्रश्न काल बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, सरकार की जवाबदेही तय करने का समय होता है, आपका अपना समय होता है. एक तरफ तो आप सदन चलाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ नियोजित रूप से आप प्रश्न काल को बाधित करते हैं. आपको देश को जवाब देना होगा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं.’