प्रयागराज. प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के खिलाफ जारी प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सरकार ने छात्रों की सभी मांगें मान ली हैं. एक दिन एक पाली में परीक्षा होगी. RO/ARO की परीक्षा स्थिगत कर दी गई है. छात्रों के प्रदर्शन पर UPPSC ने बड़ा फैसला लिया है.
RO/ARO परीक्षा के लिए कमेटी बनाई गई है. वन डे, वन शिफ्ट की मांग मान ली गई है. सीएम योगी के आदेश पर यूपीपीएससी ने फैसला लिया है. छात्र अभी भी अपनी मांग पर अड़े हैं और लिखित में आदेश की मांग कर रहे हैं.
इससे पहले, प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया. उन्होंने यूपीपीएससी को छात्रों के हित में फैसला लेने का आदेश दिया था. सीएम ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा था. अब यूपीपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन में कराए जाने का निर्णय लिया है. आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग की ओर से कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
छात्र बोले – अभी आंदोलन जारी रहेगा…
आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर जबकि आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तारीखें घोषित की थीं. पीसीएस-प्री की परीक्षा पहले की भांति कराने की घोषणा से जहां कुछ अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं आरओ-एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी. प्रदर्शनकारी छात्र राहुल पांडे ने कहा कि आरओ-एआरओ की परीक्षा के बारे में निर्णय लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. पांडे ने कहा की इस घोषणा पर हमें विश्वास नहीं है क्योंकि आयोग का कोई अधिकारी न तो सामने आया और न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया. प्रदर्शनकारी छात्र योगेश सिंह ने कहा की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस अपलोड होने तक छात्र आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.
यूपीपीएससी सचिव अशोक कुमार ने प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात की. आयोग की ओर से जल्द ही (पीसीएस) परीक्षा की तारीख जारी की जाएगी.
इधर, न्यूज 18 से बात करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ है. छात्रों के हित में फैसला लिया गया है.
Tags: Prayagraj News, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 14, 2024, 16:19 IST