Rahul Gandhi: क्‍या होता है फॉर्म 6, जिसका राहुल गांधी बार-बार ले रहे थे नाम

3 weeks ago

Last Updated:August 07, 2025, 15:59 IST

Rahul Gandhi News, Election Commission: बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्‍ट को लेकर मचे बवाल के बीच आज राहुल गांधी ने एक बार फ‍िर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाकर एक नई बहस छेड़ दी. इस दौरान उन्‍होंन कई बार फॉर्...और पढ़ें

 क्‍या होता है फॉर्म 6, जिसका राहुल गांधी बार-बार ले रहे थे नामrahul gandhi, rahul gandhi latest news, FORM 6: राहुल गांधी ने क्‍यों उठाया फॉर्म 6 पर सवाल?

Rahul Gandhi News, trending gk quiz: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें फॉर्म 6 (Form 6) के दुरुपयोग का भी जिक्र है. उनका कहना है कि इस फॉर्म के जरिए नए वोटर जोड़ने की प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी हो रही है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. ये आरोप चुनावी माहौल को गरमा सकते हैं, लेकिन सवाल ये है कि आखिर फॉर्म 6 क्या है? इससे नए वोटर कैसे बनते हैं और इसका क्या इस्तेमाल होता है? आइए इसे समझते हैं…

Form 6 For Voter ID Card: फॉर्म 6 क्या है?

फॉर्म 6 चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (ECI)की ओर से जारी एक ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है जो किसी भी भारतीय नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड (इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) हासिल करने का पहला कदम है. ये फॉर्म खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं और वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं. अगर आप किसी और कंस्टीट्यूएंसी में शिफ्ट हो गए हैं तो भी फॉर्म 6 से वहां रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.इसे वोटर्स सर्विस पोर्टल voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन भर सकते हैं या ऑफलाइन तरीके से डाउनलोड करके संबंधित ऑफिस में जमा कर सकते हैं.

FORM 6 Application: नए वोटर जोड़ने की प्रक्रिया

नए वोटर बनने के लिए फॉर्म 6 भरना बहुत आसान है.ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ इस तरह है-
– सबसे पहले वोटर्स सर्विस पोर्टल पर साइन-अप करना होता है. उसके बाद मोबाइल नंबर व पासवर्ड से लॉगिन करना होता है.
– ‘फॉर्म’ सेक्शन में ‘फिल फॉर्म 6’ पर क्लिक करें.
– अपनी स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, कंस्टीट्यूएंसी, पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम,जन्म तारीख,जेंडर,रिश्तेदार का नाम, कांटेक्ट डिटेल्स, आधार नंबर (ऑप्शनल)और एड्रेस डालें.
– 4.5 x 3.5 cm का पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें और डिक्लेरेशन दें.
– सबमिट करने के बाद लोकल इलेक्टोरल ऑफिसर (ERO) या बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) आपकी जानकारी चेक करते हैं. अगर सब ठीक रहा तो आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाता है और वोटर आईडी कार्ड पोस्ट से मिलता है.

ऑफलाइन तरीके से फॉर्म 6 को डाउनलोड करके BLO ऑफिस या कंस्टीट्यूएंसी के असिस्टेंट ERO ऑफिस में जमा कर सकते हैं.ये प्रक्रिया साल के किसी भी वक्त शुरू की जा सकती है और प्रारूप मतदाता सूची में नाम जुड़ने से पहले दावे-आपत्तियां दर्ज करने का मौका भी मिलता है.

Uses Of Form 6: क्‍या होता है फॉर्म 6 का उपयोग और महत्व

फॉर्म 6 का मुख्य उपयोग नए वोटर को इलेक्टोरल रोल में शामिल करना है ताकि हर योग्य नागरिक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके. इससे लोकतंत्र मजबूत होता है. ये फॉर्म न सिर्फ नई रजिस्ट्रेशन के लिए है बल्कि अगर आपका नाम पहले से किसी और जगह रजिस्टर्ड है और आप दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं तो उसे अपडेट करने के लिए भी काम आता है.चुनाव आयोग इस प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए डिजिटल टूल्स और आधार वेरिफिकेशन का भी सहारा लेता है, ताकि फर्जीवाड़े से बचा जा सके.

Rahul Gandhi on Form 6: राहुल गांधी का आरोप: क्या है विवाद?

राहुल गांधी का कहना है कि फॉर्म 6 के जरिए नए वोटर जोड़ने में नियमों की अनदेखी हो रही है, जिससे वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो सकती है.उनका आरोप है कि कुछ जगहों पर फॉर्म का दुरुपयोग हो रहा है, जो चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाता है.हालांकि चुनाव आयोग ने हाल ही में बिहार में प्रारूप मतदाता सूची जारी की है और दावा किया है कि कोई भी वोटर बिना कारण बताए हटाया नहीं जाएगा, साथ ही 91.32% फॉर्म्स डिजिटाइज हो चुके हैं. फिर भी राहुल के ये आरोप राजनीतिक बहस को हवा दे सकते हैं.फॉर्म 6 लोकतंत्र का आधार है, लेकिन इसका दुरुपयोग होने की बात सही है या गलत, इसका फैसला जांच से ही होगा.चुनाव आयोग ने हाल ही में बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें नए वोटर जोड़ने और लिस्ट साफ करने पर फोकस है.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

August 07, 2025, 15:59 IST

homecareer

Rahul Gandhi: क्‍या होता है फॉर्म 6, जिसका राहुल गांधी बार-बार ले रहे थे नाम

Read Full Article at Source