Last Updated:March 11, 2025, 11:05 IST
Kannada Actress Ranya Rao: रान्या राव को डीआरआई ने कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले की सुनवाई के दौरान जब रान्या राव को कोर्टरूम में पेश किया गया तो...और पढ़ें

रान्या राव को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
हाइलाइट्स
रान्या राव जो पहले कोर्टरूम में शांत दिख रही थीं, अचानक रोने लगीं.रान्या ने कहा, मुझे पूछताछ के दौरान मौखिक रूप से धमकाया.रान्या के आरोपों पर DRI ने कहा, पूछताछ के हर पल को वीडियो रिकॉर्ड किया गया है.बेंगलुरु. हाईप्रोफाइल गोल्ड स्मगलिंग के मामले में अरेस्ट रान्या राव को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान रान्या राव को देखने को वकील से लेकर बहुत लोग कोर्टरूम में पहुंचे. डीआरआई की टीम जैसे तैसे रान्या राव को लेकर कोर्टरूम में पहुंची. रान्या राव जब कोर्टरूम में जज के सामने खड़ी थीं तो उसके चेहरे पर टेंशन साफ नजर आ रही थी. भीड़भाड़ वाले कोर्टरूम में उत्सुकता का माहौल था.
जैसे ही कोर्टरूम में विशेष न्यायालय (आर्थिक अपराध) के जज विश्वनाथ सी गौदार पहुंच और उन्होंने रान्या राव से पूछा कि क्या डीआरआई की तीन दिन की हिरासत के दौरान उनके साथ शारीरिक या मानसिक दुर्व्यवहार किया गया, तो कमरा शांत हो गया. रान्या राव जो पहले शांत दिख रही थीं, अचानक रोने लगीं. रान्या ने जज को बताया कि मुझे मौखिक रूप से धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि डीआरआई ने मुझे शारीरिक रूप से परेशान नहीं किया, लेकिन पूछताछ के दौरान मौखिक रूप से धमकाया. उन्होंने कहा कि अगर मैंने यह नहीं किया या वह नहीं किया, तो परिणाम बुरे होंगे.
रान्या के आरोपों पर क्या बोली एजेंसी?
रान्या के आरोपों पर डीआरआई के एक अधिकारी ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि रान्या पूछताछ को उत्पीड़न के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पूछताछ के हर पल को वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. हां, हमने उनसे उनके नियमित विदेशी दौरों के बारे में पूछताछ की है, लेकिन वह हमारे साथ सहयोग नहीं कर रही हैं. हमने ट्रैवल हिस्ट्री जैसे डॉक्यूमेंट के आधार पर सवाल पूछे हैं, फिर भी, वह सहयोग करने से इनकार कर रही हैं. अधिकारी ने कहा कि यह सुनकर, रान्या ने कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ सहयोग कर रही हैं.
हम दोनों पक्षों को सुनेंगे: जज
यह सुनकर, जज गौदार ने रान्या से कहा कि हम दोनों पक्षों को सुनेंगे. अदालत कभी भी एक पक्ष को सुनकर निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेगी. हम आपको भी सुनेंगे और उन्हें भी सुनेंगे. इसके अलावा, हम पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच करेंगे. और हां, अगर हमें किसी भी प्रकार के बल या धमकी से बयान लेने का कोई संकेत मिलता है, तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे. डीआरआई सूत्रों ने कहा कि रान्या ने यह बताने से इनकार कर दिया कि सोने की छड़ें कैसे प्राप्त की गईं, वह किस सिंडिकेट के लिए काम कर रही थीं और कौन से प्रभावशाली लोग उनका समर्थन कर रहे थे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 11:05 IST