Last Updated:March 27, 2025, 14:09 IST
RMS Vs RIMC: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) मिलिट्री करियर के इच्छुक छात्रों को तैयार करते हैं, लेकिन उनकी स्ट्रक्चर, उद्देश्य और एजुकेशन सिस्टम भिन्न है.

RMS Vs RIMC: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में काफी फर्क होता है.
RMS Vs RIMC: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) दोनों ही प्रतिष्ठित संस्थान हैं. जो भी युवा सेना में जाना चाहते हैं, उनके लिए यह दोनों संस्थान तैयारी कराने में अहम भूमिका निभाते हैं. हालांकि, इन दोनों के स्ट्रक्चर, उद्देश्य और टीचिंग सिस्टम में काफी अंतर होता है, इसलिए सही विकल्प चुनने के लिए उनकी तुलना आवश्यक हो जाती है. अगर आप भी इन दोनों के बारे में डिटेल जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS)
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) देशभर में स्थित कई स्कूलों का एक ग्रुप है, जो कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाते हैं. इसकी स्थापना मुख्य रूप से नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और अन्य सैन्य संस्थानों के लिए उम्मीदवार तैयार करने के उद्देश्य से की गई थी. यह संस्थान बैलेंस्ड एजुकेशन मुहैया कराता है, जिसमें बेहतरीन एकेडमिक के साथ -साथ फिजिकल फिटनेस और लीडरशिप स्किल पर भी ध्यान दिया जाता है.
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC)
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) विशेष रूप से कक्षा 8वीं से 12वीं के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य छात्रों को NDA और भारतीय सशस्त्र बलों में भविष्य की लीडरशिप भूमिकाओं के लिए तैयार करना है. यह एक टफ मिलिट्री और एकेडमिक ट्रेनिंग सिस्टम मुहैया कराता है, जो डिसिप्लिन और लीडरशिप स्किल डेवलप करने पर केंद्रित है. यह देहरादून में स्थित एकमात्र संस्थान है, जिससे इसकी पहुंच सीमित हो जाती है.
RMS और RIMC में अंतर
अगर आप अपने बच्चों के लिए समग्र विकास और व्यापक स्कूलिंग चाहते हैं, तो RMS बेहतर विकल्प हो सकता है. यह छात्रों को एकेडमिक, स्पोर्ट्स और अन्य को-करिकुलर एक्टिविटीज में हिस्सा लेने के लिए अधिक अवसर प्रदान करता है. वहीं यदि आपका प्राइमरी लक्ष्य अपने बच्चों का गंभीर मिलिट्री ट्रेनिंग, डिसिप्लिन और लीडरशिप डेवलप करना चाहते हैं, तो RIMC अधिक बेहतर विकल्प हो सकता है. यह विशेष रूप से NDA और सेना में भविष्य के लिए उम्मीदवारों को तैयार करने पर केंद्रित है.
ये भी पढ़ें…
यूपी पुलिस ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक
Indian Army में अफसर बनने की है ख्वाहिश, तो ये है ज्वाइन करने के रास्ते, जानें यहां तमाम डिटेल
First Published :
March 27, 2025, 14:09 IST