नई दिल्ली (RRB Group D Exam Date 2025). रेलवे भर्ती बोर्ड ने रोजगार सूचना संख्या CEN No. RRC-01/2019 के तहत लेवल 1 (ग्रुप डी) भर्ती का विज्ञापन जारी किया था. इस भर्ती के जरिए भारतीय रेलवे में 1,03,769 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनके लिए 1.08 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. रेलवे में नौकरी के लिए उम्मीदवार एग्जाम डेट के हिसाब से रिवीजन शुरू कर सकते हैं. आरआरबी भुवनेश्वर की ऑफिशियल वेबसाइट rrbbbs.gov.in पर आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 डेट की जानकारी दी गई है.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच होगी. यह भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी होगी: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV). सीबीटी परीक्षा 100 अंकों की होगी. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सिलेबस के 4 प्रमुख खंडों (गणित, सामान्य विज्ञान, तर्कशक्ति और करेंट अफेयर्स) पर फोकस करते हुए अपनी तैयारी जारी रखें. परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप और 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 अपडेट
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट (जैसे, rrbbbs.gov.in) या अपनी संबंधित क्षेत्रीय RRB वेबसाइट पर ‘Current Openings’ या ‘Notices’ सेक्शन पर नियमित रूप से चेक करते रहें. इस परीक्षा में करोड़ों उम्मीदवार शामिल होंगे. इसलिए इसे कई चरणों और पालियों में आयोजित किया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल, सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड से संबंधित सभी अपडेट्स केवल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा.
आरआरबी ग्रुप डी CBT परीक्षा पैटर्न
RRB ग्रुप डी भर्ती का पहला चरण- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) अनिवार्य है. इसका पैटर्न समझकर इसकी तैयारी शुरू कर दें:
परीक्षा की अवधि: 90 मिनट (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट).
नेगेटिव मार्किंग: हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा.
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और चयन प्रक्रिया
आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. PET केवल क्वॉलिफाइंग नेचर का होगा. इसका मतलब है कि इसके मार्क्स फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे, लेकिन इसे पास करना अनिवार्य है.
PET के मानक
पुरुष उम्मीदवार: एक बार में 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करना. 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर (1 किलोमीटर) की दौड़ पूरी करना.
महिला उम्मीदवार: एक बार में 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करना. 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर (1 किलोमीटर) की दौड़ पूरी करना.
PET पास करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट CBT के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 से पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे:
सिटी इंटिमेशन स्लिप: यह परीक्षा डेट से लगभग 10 दिन पहले जारी की जाएगी. इसमें केवल परीक्षा की तारीख, शहर और शिफ्ट की जानकारी होगी. इससे उम्मीदवार ट्रैवल प्लान बना सकेंगे.
एडमिट कार्ड: यह परीक्षा की तारीख से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. इसमें परीक्षा केंद्र का नाम और पता, उम्मीदवार की फोटो और आवश्यक निर्देश शामिल होंगे.
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स का इस्तेमाल करके क्षेत्रीय RRB वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

4 hours ago
