RSMSSB में नौकरी की भरमार, 53000 से अधिक पदों पर होगी बहाली

10 hours ago

Last Updated:March 21, 2025, 15:29 IST

Sarkari Naukri 2025 RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) में नौकरी (Govt Jobs) तलाश रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. जो कोई भी इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं, वे सबसे प...और पढ़ें

RSMSSB में नौकरी की भरमार, 53000 से अधिक पदों पर होगी बहाली

RSMSSB Recruitment 2025: आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान सरकार में अगर आप नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्रुप डी के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

RSMSSB भर्ती 2025 के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर काम करने की इच्छा रखते हैं, तो फॉर्म भरने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

इन पदों पर होगी भर्तियां
अनुसूचित क्षेत्र के लिए पदों की संख्या: 5,550 पद
गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए पदों की संख्या: 48,199 पद
विभागवार पदों की संख्या
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/अधीनस्थ कार्यालयों के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग- 53,121 पद
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर- 34 पद
सरकारी सचिवालय से प्राप्त रिक्तियां- 594 पद
कुल पदों की संख्या- 53,749 पद

RSMSSB में आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 600 रुपये
ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 400 रुपये
एससी, एसटी, पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 400 रुपये
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपना परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई और अन्य शुल्क भुगतान मोड के माध्यम देना होगा.

आरएसएमएसएसबी ग्रुप डी में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु : 40 वर्ष
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
RSMSSB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
RSMSSB Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक

ऐसे मिलेगी यहां नौकरी
ग्रुप डी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित होगी. परीक्षा के संभावित मोड निम्नलिखित होंगे:
कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT)
टैबलेट-आधारित टेस्ट (TBT)
ऑफलाइन (OMR) मोड
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें.

ये भी पढ़ें…
बिहार बोर्ड D.El.Ed 2025 का भरा है फॉर्म, तो जरूर कर लें ये काम, वरना होगी दिक्कत
केंद्रीय विद्यालय की टक्कर का है यह स्कूल, ऐसे मिलता है दाखिला, एडमिशन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स

First Published :

March 21, 2025, 15:29 IST

homecareer

RSMSSB में नौकरी की भरमार, 53000 से अधिक पदों पर होगी बहाली

Read Full Article at Source