Russia Ukraine War: यूक्रेन पर फिर बरसे रूस के ड्रोन, जेलेंस्की बोले- पुतिन का वादा जमीनी सच्चाई से कोसों दूर

5 hours ago

Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन दुनिया को यह भरोसा दिलाते हैं कि उनकी सेना यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को निशाना नहीं बनाएगी, वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की बारिश हो रही है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ताजा हमले के बाद तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पुतिन के वादे और जमीनी हकीकत के बीच जमीन-आसमान का फर्क है.

रातभर हुए 150 ड्रोन हमले

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जानकारी दी कि मंगलवार रात भर रूस ने 150 से अधिक ड्रोन हमले किए. इनमें कई हमले सीधे ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए. ये हमले उस समय हुए जब रूस की तरफ से यह दावा किया जा रहा था कि उसने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर हमले रोक दिए हैं. जेलेंस्की ने इसे ‘नाटकीय विरोधाभास’ बताया.

पुतिन के वादों पर उठे सवाल

जेलेंस्की ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन का यह कहना कि यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमला नहीं होगा, पूरी तरह झूठ है. उन्होंने फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "पुतिन का दावा और उनकी सेना की कार्रवाई एक-दूसरे के बिल्कुल उलट हैं."

ट्रंप के साथ बातचीत पर रखी नजर

जेलेंस्की ने बताया कि वे अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने वाले हैं. वह जानना चाहते हैं कि ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत में क्या-क्या बातें हुईं और क्या कोई युद्धविराम की दिशा में संकेत मिले हैं. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन का अगला कदम इन जानकारियों के आधार पर तय किया जाएगा.

रूस की तरफ से भी सफाई

रूस ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाना बंद कर दिया है. लेकिन रूस ने उलटा आरोप लगाया कि यूक्रेन ने कीव के पास एक पाइपलाइन के नजदीक रूसी उपकरणों को निशाना बनाने की कोशिश की है. रूस का यह भी कहना है कि उनकी तरफ से की जा रही सैन्य कार्रवाई सिर्फ आत्मरक्षा के लिए है.

यूक्रेन की ऊर्जा व्यवस्था पर खतरा

इन हमलों ने यूक्रेन की ऊर्जा व्यवस्था पर गंभीर असर डाला है. सर्दियों के मौसम में जब ऊर्जा की जरूरत सबसे ज्यादा है, ऐसे में इन हमलों ने वहां की जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई शहरों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. जेलेंस्की ने कहा कि रूस की यह रणनीति यूक्रेन को घुटनों पर लाने की है, लेकिन उनकी जनता हार नहीं मानेगी.

फिनलैंड का समर्थन

फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने यूक्रेन को समर्थन देने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि फिनलैंड यूक्रेन के साथ खड़ा है और रूस के आक्रामक रुख की निंदा करता है. स्टब ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र और आजादी की रक्षा के लिए फिनलैंड हर संभव मदद करेगा.

युद्धविराम की उम्मीदें धुंधली

हालांकि, पुतिन और ट्रंप के बीच हुई बातचीत से कुछ हल्की उम्मीदें जगी थीं कि शायद तनाव कम हो. लेकिन रूस के इन ताजा हमलों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि युद्धविराम फिलहाल एक दूर की बात लग रही है. जेलेंस्की ने दो टूक कहा कि अगर रूस अपने हमले नहीं रोकता, तो यूक्रेन भी पीछे नहीं हटेगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read Full Article at Source