S-400, ब्रह्मोस, आकाश...पाकिस्तान के लिए नासूर बने ये सुपरवेपन ; अब हुआ खुलासा

2 weeks ago

Last Updated:August 09, 2025, 20:16 IST

Pakistan News Today: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट्स गिराए. S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तानी ठिकानों पर जबरदस्त वार किया. भारत ने पाक की सैन्य रणनीति ध्वस्त की.

S-400, ब्रह्मोस, आकाश...पाकिस्तान के लिए नासूर बने ये सुपरवेपन ; अब हुआ खुलासाऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्‍तान को बुरी मार पड़ी. (File Photo)

पाकिस्तान की वायुसेना और रक्षा तंत्र के लिए भारत के अत्याधुनिक हथियार आज “नासूर” बन चुके हैं. ताजा खुलासे में वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह और DRDO प्रमुख समीर वी. कामत ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट मार गिराए थे. इस कार्रवाई में भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के भीतर तक जाकर जबरदस्त तबाही मचाई. अब इस मिशन से जुड़े हथियारों और तकनीक पर खुली चर्चा से साफ हो गया है कि भारत की मारक क्षमता कितनी घातक है.

S-400 की घुसपैठ और घातक वार
रूसी तकनीक पर आधारित S-400 को भारत ने अपनी जरूरतों के मुताबिक और ज्यादा प्रभावी बनाया है. यह सिस्टम 400 किलोमीटर दूर तक हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर सकता है. वायुसेना प्रमुख के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान S-400 ने पाकिस्तान के कई रणनीतिक ठिकानों को टारगेट कर फाइटर जेट्स को गिराया. इसकी रडार और मिसाइल गाइडेंस तकनीक ने दुश्मन पायलटों को प्रतिक्रिया का समय ही नहीं दिया.

ब्रह्मोस ने उड़ाई पाक आर्मी की नींद
भारत और रूस की संयुक्त परियोजना से बना सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस पाकिस्तान के लिए लगातार डर का कारण है. हवा, जमीन और समुद्र से लॉन्च होने वाला यह हथियार 300 किमी से अधिक दूरी पर सटीक वार कर सकता है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान ब्रह्मोस को ‘स्टैंड-ऑफ’ मोड में तैनात रखा गया था ताकि पाकिस्तानी कमांड सेंटर किसी भी उकसावे पर पलक झपकते ही निशाने पर आ जाए.

आकाश और MR-SAM — लो-टू-मीडियम रेंज के घातक रक्षक
DRDO प्रमुख ने बताया कि आकाश मिसाइल सिस्टम और मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MR-SAM) ने पाकिस्तान की लो-एल्टीट्यूड पर उड़ रही फाइटर फॉर्मेशन्स को रोका. ये हथियार तेज रफ्तार, कम ऊंचाई वाले लक्ष्यों को भी खत्म करने में माहिर हैं. पाकिस्तान की एयर डिफेंस ने इनसे बचने की कोशिश की, लेकिन भारतीय राडार और ट्रैकिंग सिस्टम के आगे नाकाम रही.

भारत का आधुनिक डिफेंस शील्ड है D-4
D-4 इंटरसेप्टर मिसाइल भारत की मल्टी-लेयरड एयर डिफेंस का अहम हिस्सा है. यह आने वाले बैलिस्टिक या एयर-बॉर्न खतरों को हाई-स्पीड इंटरसेप्ट कर खत्म कर सकती है. ऑपरेशन में इसका इस्तेमाल किसी भी संभावित पाकिस्तानी रॉकेट या मिसाइल हमले को निष्क्रिय करने के लिए किया गया.

पाकिस्तान की सैन्य रणनीति ध्वस्त
पांच फाइटर जेट्स के नुकसान और S-400 की गहराई तक पहुंच वाली मार ने पाकिस्तान की वायु शक्ति को गंभीर झटका दिया. रक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है—भारत की आधुनिक हथियार प्रणाली सिर्फ रक्षात्मक नहीं, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर आक्रामक और निर्णायक प्रहार करने में सक्षम है. यह खुलासा न केवल भारत की तकनीकी बढ़त को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि S-400 से लेकर ब्रह्मोस तक, भारत के सुपरवेपन अब पाकिस्तान के लिए स्थायी डर बन चुके हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

First Published :

August 09, 2025, 20:11 IST

homenation

S-400, ब्रह्मोस, आकाश...पाकिस्तान के लिए नासूर बने ये सुपरवेपन ; अब हुआ खुलासा

Read Full Article at Source