Serbia Parliament: सर्बिया की संसद पर आतंकी हमला, जमकर चलीं गोलियां; तंबू में लगी आग

2 hours ago

Paliament Attack: बेलग्रेड स्थित सर्बिया की संसद के बाहर बुधवार को गोलीबारी के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना में एक शख्स घायल हुआ है. सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सामना कर रहे सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक ने इस गोलीबारी को एक आतंकवादी कृत्य करार दिया है.

तंबू के अंदर लग गई आग

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, NOVA मीडिया की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सिक्योरिटी अफसर संसद के बाहर एक बड़े से टेंट की और भागते नजर आ रहे हैं. कुछ गोलियां चलीं और फिर तंबू के अंदर आग लग गई. यह तंबू इस साल सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के समर्थकों की ओर से लगाए गए कई तंबूओं में से एक था.

Add Zee News as a Preferred Source

न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया और घटनास्थल के पास पुलिस नाकेबंदी से तंबू के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे थे.

वीडियो में सुनी गईं धमाके की आवाज

आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में धमाके की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं, जो घटनास्थल का नजर आता है. सरकारी प्रसारक आरटीएस के मुताबिक, एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य शख्स को इमरजेंसी हेल्थ सेंटर ले जाया गया है. एन1 टीवी ने बताया कि 57 साल का एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया है और उसकी हालत स्थिर है. पुलिस का इस मामले पर बयान आना अभी बाकी है और अभी तक कोई जानकारी भी उनकी ओर से नहीं आई है. एक्स पर पोस्ट एक अन्य वीडियो में एक शख्स जमी पर लेटा हुआ है और उसके हाथ पीछे की ओर हैं. उसे चारों तरफ पुलिसवालों ने घेरा हुआ है.  

Read Full Article at Source