बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना मानवता के खिलाफ 5 अपराधों में दोषी करार दी गई हैं. ढाका में इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल जल्द ही उन्हें सजा सुनाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मौत की सजा मिल सकती है. कोर्ट के फैसले का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है.
हसीना के फैसले को लेकर देशभर में हिंसा जारी है. सरकार ने हाई अलर्ट की घोषणा कर दी है. ढाका में 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इन्हें हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश दिया गया है.
शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक ढाका में दो बसों को आग लगा दी गई. फैसले के बाद हिंसा और बढ़ने की आशंका को देखते हुए देशभर में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
खबर अपडेट हो रही है

2 hours ago
