Last Updated:August 20, 2025, 15:42 IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की कंस्टीट्यूशन क्लब चुनाव के बाद पार्लियामेंट में मुलाकात हुई है. राहुल गांधी ने अपने ही अंदाज में रूडी को जीत की बधाई दी, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब च...और पढ़ें

नई दिल्ली. बुधवार को संसद भवन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की मुलाकात चर्चा में है. रूडी और राहुल की यह मुलाकात बीते 15 दिनों में दूसरी बार हुई तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह के गॉसिप शुरू हो गए. 12 अगस्त 2025 को दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव (प्रशासन) पद का चुनाव जीतने के बाद रूडी और राहुल की दोस्ती के बारे में लोग सोशल मीडिया पर चटकारे लेते हुए पूछ रहे हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’? दोनों की चुनाव से पहले और चुनाव जीतने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. राजीव प्रताप रूडी से मिलते वक्त राहुल गांधी ने जिस तरह का जेस्चर दिखाया, उससे बीजेपी के कई नेताओं के मन में तरह-तरह के विचार आ सकते हैं.
बुधवार को राहुल गांधी मीडिया से बात कर रहे थे. तभी अचानक सर सर सर… की आवाज आई. अचानक रूडी जी और राहुल गांधी की नजर मिली. दोनों मुस्कुराए और हाथ मिलाए फिर राहुल गांधी ने कहा- Congratulations By Rudy’. रूडी हाथ मिलाकर कुछ इस तरह इशारा किया, जैसे उनको कहीं जाने की जल्दी थी. लेकिन राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए फिर कहा- ‘Congratulations By Rudy’. बता दें कि राजीव प्रताप रूडी ने कंस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव अपने ही दल के नेता संजीव बालियान को 100 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर जीता था. इस चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी वोट डालने आई थीं.
आज संसद भवन में नेता विपक्ष @RahulGandhi और राजीव प्रताप रूडी की मुलाकात हुई।
रूडी और राहुल की संसद में फिर हुई मुलाकात
सोशल मीडिया पर गॉसिप चल रहा था कि अमित शाह नहीं चाहते थे कि राजीव प्रताप रूडी चुनाव जीतें. अमित शाह का झुकाव संजीव बालियान की तरफ था. ऐसे में कांग्रेस के सांसदों ने राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में वोटकर बीजेपी को तगड़ा झटका दे दिया. लेकिन हकीकत ऐसी नहीं है, जैसा सोशल मिडिया पर और कांग्रेसी प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को भी पार्लियामेंट में राहुल गांधी और राजीव प्रताप रूडी की गर्मजोशी भरी मुलाकात ने सियासी और सोशल मीडिया गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दिया. दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज, इस मुलाकात का समय और सोशल मीडिया पर उभर रही गॉसिप्स ने इस घटना को एक नया राजनीतिक रंग दिया है.
रूडी की जीत में कांग्रेसी सांसदों ने निभाया अहम भूमिका
रूडी पिछले 25 वर्षों से इस क्लब के सचिव (प्रशासन) रहे हैं. खास बात यह रही कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और कई स्वतंत्र सांसदों ने रूडी का समर्थन किया, जबकि संजीव बालियान को बीजेपी के कुछ बड़े नेता निशिकांत दुबे ने समर्थन किया. बालियान को लेकर यह चर्चा थी कि कथित तौर पर केंद्रीय नेतृत्व का समर्थन प्राप्त था. लेकिन इस जीत ने न केवल रूडी की सियासी ताकत को उजागर किया, बल्कि बीजेपी के अंदरूनी गुटबाजी को भी सामने लाया.
सोशल मीडिया पर लोग खूब ले रहे चटकारे
सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की गॉसिप्स उभरीं. कुछ यूजर्स ने इसे राहुल गांधी की सियासी चतुराई का प्रतीक बताया, दावा करते हुए कि राहुल ने रूडी को समर्थन देकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को अप्रत्यक्ष रूप से चुनौती दी. एक यूजर ने लिखा, ‘राहुल गांधी ने रूडी को जिताकर मोदी-शाह के उम्मीदवार को हराया.’ दूसरों ने इसे बीजेपी के अंदरूनी टकराव का सबूत बताया, जिसमें रूडी ने विपक्ष के समर्थन से अपनी स्थिति मजबूत की.
कुलमिलाकर राहुल और रूडी की बॉडी लैंग्वेज से यह भी संकेत मिलता है कि व्यक्तिगत संबंध और रणनीतिक गठजोड़ दलगत सीमाओं से परे जा सकते हैं. रूडी ने अपनी जीत में विपक्षी दलों के समर्थन को स्वीकार किया. लेकिन राहुल गांधी और राजीव प्रताप रूडी की मुलाकात और उनकी सौहार्दपूर्ण बॉडी लैंग्वेज ने कंस्टीट्यूशन क्लब चुनाव को केवल एक क्लब की सियासत से कहीं आगे ले जाकर राष्ट्रीय राजनीति का हिस्सा बना दिया.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 20, 2025, 15:42 IST