Thailand-Cambodia Ceasefire: थाईलैंड-कंबोडिया में शांत हुई तोपें! दोनों मुल्क संघर्षविराम के लिए सहमत, आखिर कैसे बनी 'जंगबंदी' की बात

6 hours ago

Thailand-Cambodia Conflict : कंबोडिया और थाईलैंड के बीच पिछले 4 दिनों से चल रही जंग फिलहाल थम गई है. दोनों देशों ने मलेशिया की मध्यस्थता स्वीकार करते हुए जंग रोकने पर सहमति जता दी है. अब दोनों देशों के पीएम जंगबंदी पर बात करने के लिए मलेशिया जाएंगे. हालाकि इस युद्धविराम के बावजूद दोनों देशों में गोलाबारी जारी रही और एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया. 

संघर्ष रोकने पर सहमत हुए थाईलैंड-कंबोडिया

न्यूज एजेंसी बर्नामा के मुताबिक, मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हसन ने दावा किया कि कंबोडिया और थाईलैंड अपने युद्ध को रोकने पर सहमत हो गए है. दोनों देशों ने मलेशिया के मध्यस्थता के प्रस्ताव पर भरोसा जताया है. अब थाईलैंड के एक्टिंग पीएम फुमथाम वेचायाचाई और कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट इस मसले पर बात करने के लिए मलेशिया पहुंचेंगे.

स्वीकार किया मलेशिया का मध्यस्थता का प्रस्ताव

मलेशियाई विदेश मंत्री ने बताया, 'मैंने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात की है. उन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए मीडिएटर की भूमिका निभाने के लिए कहा है. दोनों देश इस मामले में किसी अन्य पक्ष के शामिल होने के विरुद्ध हैं और आपसी बातचीत के जरिए खुद सुलझाना चाहते हैं.' 

ट्रंप भी दोनों देशों से कर चुके हैं बातचीत की अपील

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंबोडिया और थाईलैंड के पीएम से बात करके युद्ध रोकने का आग्रह किया था. उन्होंने इस मुद्दे पर आसियान (ASEAN) से भी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया था. इसके बाद आसियान के मौजूद अध्यक्ष मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम ने थाईलैंड और कंबोडिया से युद्ध रोकने की अपील की. जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया था. 

अब तक दोनों देशों के 30 लोगों की मौत

बताते चलें कि दोनों देशों के बीच 4 दिनों में हुए संघर्ष में अब तक करीब 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. संघर्ष छिड़ने के बाद दोनों देश बॉर्डर पर रहने वाले अपने हजारों लोगों को वहां से हटा चुके हैं. जिससे दोनों मुल्कों में बड़े पैमाने पर मानवीय त्रासदी भी बढ़ी है. दोनों मुल्कों में जंग की वजह सीमा पर बने हिंदू मंदिर हैं, जिन पर दोनों अपना हक जताते हैं. 

(इनपुट रॉयटर्स)

Read Full Article at Source