Thalapathy Vijay की पार्टी कितनी सीट जीतेगी? प्रशात किशोर ने बता दिया!

3 hours ago

Last Updated:March 04, 2025, 13:00 IST

Tamil Nadu: प्रशांत किशोर ने दावा किया कि थलापति विजय की पार्टी TVK 2026 में अकेले चुनाव लड़ेगी और सरकार भी बनाएगी. उन्होंने AIADMK से गठबंधन की संभावना पर भी टिप्पणी की.

Thalapathy Vijay की पार्टी कितनी सीट जीतेगी? प्रशात किशोर ने बता दिया!

प्रशांत किशोर और थलापति विजय

तमिलनाडु की राजनीति में बड़ी हलचल मचाने वाला बयान सामने आया है. मशहूर चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि सुपरस्टार थलापति विजय की पार्टी तमिलगा वेट्ट्री कझगम (TVK) 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि TVK को किसी भी बड़े दल, खासकर AIADMK के समर्थन की जरूरत नहीं है. उनका यह बयान तब आया जब वह थंती टीवी को इंटरव्यू दे रहे थे.

TVK अकेले चुनाव लड़ेगी, कोई गठबंधन नहीं होगा
प्रशांत किशोर ने यह साफ कर दिया कि TVK बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी. हाल ही में उन्होंने TVK के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने पार्टी की रणनीति पर चर्चा की. किशोर ने कहा, “अभी तक पूरी रणनीति यही है कि TVK अकेले चुनाव लड़ेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.” उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वह बिहार में अपने मौजूदा राजनीतिक प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर लेते, तब तक गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी.

क्या AIADMK, TVK से हाथ मिला सकती है?
राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि AIADMK, DMK के वोट बैंक को कमजोर करने के लिए TVK से हाथ मिला सकती है. जब प्रशांत किशोर से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “ऐसी अटकलें तो हर चुनाव में लगती हैं, बिहार में भी जनता दल (यूनाइटेड) को लेकर इसी तरह की बातें की जाती थीं. लेकिन राजनीति में जमीन पर हालात अलग होते हैं.”

तमिलनाडु की राजनीति में पुराने आंकड़े मायने नहीं रखते
तमिलनाडु की राजनीति में वोटों का गणित हमेशा चर्चा का विषय रहता है. DMK का गठबंधन आमतौर पर 47% वोट शेयर के साथ मजबूत माना जाता है. लेकिन प्रशांत किशोर ने इस तर्क को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “पिछले चुनावों के आधार पर भविष्य तय नहीं किया जा सकता. राजनीति में बदलाव होते रहते हैं और नए समीकरण बनते हैं. जो कल था, जरूरी नहीं कि वही आज भी हो.”

क्या TVK अपने दम पर 118 सीटें जीत सकती है?
तमिलनाडु विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 118 सीटों की जरूरत होती है. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि TVK अकेले यह आंकड़ा छू सकती है. उन्होंने कहा, “इस इंटरव्यू को संभालकर रखिए और जब चुनाव नतीजे आएंगे, तो इसे फिर से चलाइए. TVK की जीत तय है.”

थलापति विजय का राजनीतिक सफर और बिहार कनेक्शन
थलापति विजय को तमिलनाडु का सुपरस्टार माना जाता है, लेकिन अब वह राजनीति में भी बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि विजय केवल नेता बनने के लिए नहीं, बल्कि तमिलनाडु में बदलाव लाने के इरादे से आए हैं. किशोर ने यह भी खुलासा किया कि विजय बिहार में भी उनकी मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “थलापति विजय के बिहार में भी लाखों फॉलोअर्स हैं. राजनीति में उनकी एंट्री सिर्फ तमिलनाडु तक सीमित नहीं रहेगी.”

First Published :

March 04, 2025, 13:00 IST

homenation

Thalapathy Vijay की पार्टी कितनी सीट जीतेगी? प्रशात किशोर ने बता दिया!

Read Full Article at Source