Trump Setback: लीसा कुक मामले ट्रंप को झटका! कोर्ट ने किया गवर्नर को बहाल, ब्याज दरों बैठक में लेंगी हिस्सा

2 hours ago

US President Back foot on his Home: अपने ऊट-पटांग फैसलों से दुनियाभर में खलबली मचा रहे डोनाल्ड ट्रंप अपने ही घर में बैकफुट पर हैं. दरअसल लिसा कुक फेड की पहली अश्वेत महिला गवर्नर हैं. मई 2022 में उनकी तैनाती इस पद पर उनकी काबिलियत के मुताबिक की गई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में लिसा कुक पर मॉर्गेज फ्रॉड का आरोप लगाते हुए उन्हें उनके पद से हटाने की कोशिश की थी. इस मामले में ट्रंप के करीबी विलियम पुल्टे ने लिसा पर संपत्तियों की गलत जानकारी देने का आरोप लगाया था. ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ लिसा कोर्ट चलीं गईं जहां से उन्हें राहत मिली और कोर्ट ने उनको उनके पद पर बरकरार रखा है. 

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास के ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जिन्होंने फेडरल रिजर्व गवर्नर को उसके पद से हटाने की कोशिश की है. सोमवार (16 सितंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति को तब करारा झटका लगा जब कोर्ट ने ट्रंप के खिलाफ फैसला सुनाते हुए लीसा कुक को उनके पद पर बने रहने का फैसला सुना दिया. लीसा कुक अमेरिका की पहली अश्वेत महिला फेडरल रिजर्व गवर्नर हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source