Last Updated:September 28, 2025, 20:42 IST
Karur Stampede: करूर में विजय की रैली के दौरान भीड़ में भगदड़ से 40 लोगों की मौत हुई. पुलिस ने पथराव की बात नकारी; आयोजन स्थल चयन और भोजन की कमी को हादसे का कारण बताया.
टीवीके रैली में मची भगदड़ को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. (रॉयटर्स)करूर (तमिलनाडु). तमिलनाडु के एडीजीपी (कानून व्यवस्था) एस डेविडसन देवसिरवथम ने रविवार को कहा कि अभिनेता से राजनीतिक नेता बने विजय की करूर में आयोजित रैली के लिए लगभग 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जहां भगदड़ मचने से 40 लोगों की जान चली गई थी. प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों का हवाला देते हुए, उन्होंने एक वर्ग के इस दावे का खंडन किया कि रैली के दौरान पथराव हुआ था.
जिलाधिकारी एम थंगावेल के साथ पत्रकारों को जानकारी देते हुए शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, “टीवीके द्वारा 23 सितंबर को प्रस्तुत पहली याचिका में, उन्होंने अपने नेता के भाषण के लिए प्रकाशस्तंभ युक्त चौरहा स्थल की अनुमति मांगी थी. लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया, क्योंकि यह एक उच्च जोखिम वाली जगह है और अगर वहां काफी भीड़ होगी, तो सभा आयोजित करना मुश्किल होगा.”
उन्होंने कहा कि टीवीके ने फिर से चौराहे या उझावर संधाई में अनुमति मांगने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि यह एक ‘संकीर्ण क्षेत्र’ है और घनी भीड़ को समायोजित नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग ने एक जगह का सुझाव दिया था, जहां 26 सितंबर को विपक्ष के नेता ई.के. पलानीस्वामी ने एक और जनसभा आयोजित की थी, जिसमें 12,000 से 13,000 लोग इकट्ठा हुए थे.
उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग दोपहर 12 बजे बिना नाश्ता-भोजन किए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे और उन्होंने दोपहर का भोजन भी नहीं किया था. आयोजकों ने उन्हें भोजन या पानी नहीं दिया.” उन्होंने कहा, “26 सितंबर को टीवीके ने एक और अर्जी दी और उन्हें उस स्थान पर सभा करने की अनुमति मिल गई, जहां कल (27 सितंबर) कार्यक्रम आयोजित किया गया.”
उन्होंने कहा, “उनके (टीवीके) नेता ने सुबह निर्धारित समय से देरी से अभियान शुरू किया, इसलिए वे शाम 4.15 बजे नमक्कल से निकले और शाम छह बजे (करूर में) कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यह 30 मिनट का सफर होना था. लेकिन उन्हें इसमें लगभग दो घंटे लग गए. सभी लोग सुबह से ही बिना भोजन और पानी के खड़े थे, इसलिए वे बेचैन और चिंतित हो गए.” उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ विजय के वाहन के पीछे यात्रा कर रहे थे और इस वजह से उन्हें निर्धारित स्थान पर पहुंचने में एक घंटे की और देरी हुई. उन्होंने कहा, “उसी वक्त दुर्घटना हुई. हम घटना की जांच करेंगे.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Karur,Tamil Nadu
First Published :
September 28, 2025, 20:33 IST

3 weeks ago
