UPSC ESE इंटरव्यू से पहले अपडेट करें DAF, इसके बिना नहीं दे पाएंगे इंटरव्यू

1 month ago

Last Updated:September 14, 2025, 13:31 IST

UPSC ESE 2025: यूपीएससी ईएसई मेंस 2025 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी डीएएफ अपडेट करने के बाद ही इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. डीएएफ फॉर्म अपडेट करने के लिए upsconline.gov.in पर विजिट करना होगा.

UPSC ESE इंटरव्यू से पहले अपडेट करें DAF, इसके बिना नहीं दे पाएंगे इंटरव्यूUPSC ESE 2025: डीएएफ के आधार पर यूपीएससी ईएसई इंटरव्यू लिया जाएगा

नई दिल्ली (UPSC ESE 2025). देशभर के हजारों इंजीनियर हर साल यूपीएससी ईएसई परीक्षा देते हैं. इसे पास करके विभिन्न केंद्रीय विभागों में इंजीनियरिंग से जुड़े पदों पर सरकारी नौकरी मिलती है. यूपीएससी ईएसई 3 चरणों में होती है: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट / इंटरव्यू. यूपीएससी ईसएई मेंस 2025 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म अपडेट करना जरूरी है. इसके बिना उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा.

यूपीएससी ईएसई मेंस परीक्षा 10 अगस्त 2025 को हुई थी और सरकारी रिजल्ट 4 सितंबर को जारी हुआ था. मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पर्सनालिटी टेस्ट / इंटरव्यू से पहले अपना DAF अपडेट करना होगा. DAF अपडेट न करने की स्थिति में उन्हें पर्सनालिटी टेस्ट के लिए अनुमति नहीं मिलेगी और उनकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है. संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsconline.gov.in पर 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक डीएएफ अपडेट कर सकते हैं.

डीएएफ कब तक और कैसे अपडेट करें?

संघ लोक सेवा आयोग के नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक DAF अपडेट विंडो खुली रहेगी. उम्मीदवारों को इसी बीच अपना डीएएफ अपडेट करना होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को यूपीएससी के ऑफिशियल पोर्टल upsconline.gov.in पर विजिट करना होगा. फिर One Time Registration (OTR) क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करके DAF फॉर्म भर सकते हैं.

DAF में क्या अपडेट करें?

संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के डीएएफ फॉर्म में कई डिटेल्स की जानकारी देनी होगी. उन्हीं के आधार पर इंटरव्यू में सवाल पूछे जाते हैं. इसमें शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications) और इंजीनियरिंग कोर्स का सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है. नाम, श्रेणी, पता, कॉन्टैक्ट डिटेल्स और अन्य पहचान पत्रों का मिलान सुनिश्चित करना होगा. कार्य अनुभव (अगर कोई हो), उपलब्धियां, सर्विस प्रिफरेंस और सर्विस एलोकेशन से जुड़ी जानकारी भी देनी होगी.

डेडलाइन मिस होने पर क्या होगा?

यूपीएससी ईएसई डीएएफ समय पर अपडेट न करने वाल अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. उन्हें पर्सनालिटी टेस्ट में शामिल होने का अवसर भी नहीं दिया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग ने इससे संबंधित स्पष्ट निर्देशों में कहा है कि इस अवधि के बाद डीएएफ में कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस डेटलाइन के दौरान जो भी डिटेल्स दी जाएंगी, उन्हें ही फाइनल माना जाएगा.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 14, 2025, 13:29 IST

homecareer

UPSC ESE इंटरव्यू से पहले अपडेट करें DAF, इसके बिना नहीं दे पाएंगे इंटरव्यू

Read Full Article at Source