UK Help Ukraine: रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन की हालत खराब है. इस बीच डूबते हुए जेलेंस्की को तिनके का सहारा मिला है. दरअसल अमेरिका से मदद के बदले फटकार और सहानुभूति के दो बोल के बजाए जब कड़वे घूंट पीकर लौड़ना पड़ा हो, उस दौरान ब्रिटेन (UK) को बड़ा सहारा दिया है. ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने यूक्रेन की एयर डिफेंस मिसाइलों के लिए 2 बिलियन डॉलर की नई फंडिंग का ऐलान किया है. ब्रिटेन (UK) ने शनिवार को कीव की डिफेंस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के मकसद से यूक्रेन को $2.84 बिलियन डॉलर का लोन देने का ऐलान किया है.
लंदन से खुला ऐलान... 'यूक्रेन अकेला नहीं'
ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर ने अपने देश की एक समिट के दौरान युद्धग्रस्त यूक्रेन को अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यूक्रेन को 1.6 बिलियन पाउंड ($ 2 बिलियन) का नया एक्सपोर्ट फाइनेंशियल पैकेज प्रदान देने का ऐलान किया है. प्रधान मंत्री, कीर स्टार्मर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारे फैसले से उन्हें 5,000 एयर डिफेंस मिसाइलों की खरीदने की मंजूरी मिल जाएगी. '
यूनाइटेड किंगडम ने शनिवार को कीव की डिफेंस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के मकसद से यूक्रेन को £2.26 बिलियन ($2.84 बिलियन) का लोन देने का ऐलान किया है. लोन एग्रीमेंट पर यूके के चांसलर राचेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्गेई मार्चेंको ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. जिसकी पहली किश्त अगले हफ्ते आने की उम्मीद है. ब्रिटेन ने कहा कि कीव को ऋण जी-7 देशों द्वारा दिए गए 50 अरब डॉलर के समर्थन पैकेज के हिस्से के रूप में जमे हुए रूसी संपत्तियों के मुनाफे से दिया जाएगा.