VIDEO: इवांका के जिउ-जित्सु एक्शन ने सबको चौंकाया, राहुल भी आजमा चुके हैं हाथ

2 days ago

Last Updated:March 23, 2025, 16:25 IST

Ivanka Trump Rahul Gandhi News: इवांका ट्रंप ने मियामी के जिम में जिउ-जित्सु ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें नीली बेल्ट पहने देखा गया. राहुल गांधी ने भी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान जिउ-ज...और पढ़ें

 इवांका के जिउ-जित्सु एक्शन ने सबको चौंकाया, राहुल भी आजमा चुके हैं हाथ

हाइलाइट्स

इवांका ट्रंप ने जिउ-जित्सु ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया.राहुल गांधी ने भी जिउ-जित्सु प्रैक्टिस की थी.इवांका ने नीली बेल्ट पहनी, डिफेंस मूव्स किए.

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने एक नए वीडियो में जिउ-जित्सु एक्शन से अपने फॉलोअर्स को चौंका दिया. इस फुटेज में उन्हें मियामी के एक जिम में ट्रेनिंग करते हुए दिखाया गया है, जिसके को-ऑनर सुपरमॉडल गिसेल बुंडचेन के बॉयफ्रेंड जोआकिम वैलेंटे हैं. 43 साल की इवांका को कई डिफेंस मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में, इवांका ने नीली बेल्ट पहनी हुई है, जो जिउ-जित्सु में उनकी प्रोगेस को दिखाता है. एक मौके पर, एक हाई ट्रेनिंग सेशन में वह अपने इंस्ट्रक्टर को फेंककर मैट पर पटक देती हैं, उसके हाथ से चाकू को भी गिरा देती हैं और जोरदार पंच मारती हैं.

इवांका के इस वीडियो ने राहुल गांधी की याद दिला दी, जब उन्होंने भी जिउ-जित्सु एक्शन किया था. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले साल 29 अगस्त को कहा था कि 2024 की शुरुआत में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान वह हर शाम जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते थे और यह उनकी डेली रूटीन में शामिल था.

During the Bharat Jodo Nyay Yatra, as we journeyed across thousands of kilometers, we had a daily routine of practicing jiu-jitsu every evening at our campsite. What began as a simple way to stay fit quickly evolved into a community activity, bringing together fellow yatris and… pic.twitter.com/Zvmw78ShDX

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 29, 2024

राहुल गांधी ने लिखा था, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हम हजारों किलोमीटर की यात्रा कर रहे थे, तो हर शाम हमारे कैंपसाइट पर जिउ-जित्सु का अभ्यास करना हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया था. जो शुरुआत में फिट रहने का एक साधारण तरीका था, वह जल्दी ही एक सामुदायिक गतिविधि में बदल गया, जिससे साथी यात्रियों को एक साथ लाने का मौका मिला.”

वहीं, इवांका ट्रंप की बात करें तो यह कठिन व्यायाम उनके दैनिक रूटीन का हिस्सा है, जो वैलेंटे ब्रदर्स के स्टूडियो में होता है, जो पिछले 60 सालों से ऑपरेट हो रहा है. वैलेंटे ब्रदर्स ने एक वीडियो के साथ एक कैप्शन पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने जिउ-जित्सु के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “जिउ-जित्सु सिर्फ एक मार्शल आर्ट से कहीं ज्यादा है. यह प्राचीन परंपरा में निहित है और पीढ़ियों से परिष्कृत किया गया है. यह शारीरिक आत्मविश्वास, मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक संतुलन का मार्ग प्रदान करता है.”

Jiu-Jitsu is more than a martial art. Rooted in tradition and guided by the 753 Code, it builds physical confidence, mental clarity, and emotional balance@IvankaTrump pic.twitter.com/BtJ3TtdhQe

— Valente Brothers (@ValenteBrother) March 21, 2025

इवांका की ट्रेनिंग में जोआकिम और उनके भाइयों, गुई और पेड्रो वेलेंटे के साथ स्पैरिंग भी शामिल है. उन्हें एक-दूसरे को झुककर स्वागत करते हुए देखा गया, जो मार्शल आर्ट्स में सम्मान का प्रतीक है. इवांका ने पहले बताया था कि उनकी फैमिली वेलेंटे ब्रदर्स के स्टूडियो में अपनी वर्कआउट रूटीन के हिस्से के रूप में ट्रेनिंग करती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 23, 2025, 16:25 IST

homeworld

VIDEO: इवांका के जिउ-जित्सु एक्शन ने सबको चौंकाया, राहुल भी आजमा चुके हैं हाथ

Read Full Article at Source