Last Updated:July 15, 2025, 01:27 IST देशवीडियो
14 जुलाई को दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 9282 में उस वक्त हंगामा मच गया जब दो यात्री टैक्सिंग के दौरान जबरदस्ती कॉकपिट की ओर बढ़ने लगे. एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, इन दोनों यात्रियों ने न केवल क्रू मेंबर्स की बात नहीं मानी, बल्कि साथी यात्रियों और कैप्टन के बार-बार कहने के बावजूद अपनी सीट पर लौटने से इनकार कर दिया. एयरलाइन ने बयान में कहा, दोनों यात्रियों ने कॉकपिट की ओर जबरन जाने की कोशिश की और विमान में व्यवधान उत्पन्न किया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैप्टन ने विमान को वापस गेट पर लाने का निर्णय लिया. इसके बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतारकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हवाले कर दिया गया. इस घटना के कारण उड़ान में कुछ देर की देरी हुई, लेकिन बाकी सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद विमान ने दोबारा उड़ान भरी.