Last Updated:March 22, 2025, 15:14 IST
IAS officer Sonakshi Singh Tomar: बद्दी नगर निगम की कमिश्नर सोनाक्षी सिंह तोमर के खिलाफ व्यापारियों ने काले झंडे लेकर रोष मार्च निकाला और नारेबाजी की. व्यापारियों का आरोप है कि कमिश्नर ने बदतमीजी की और धमकाया.

व्यापार मंडल के पदाधिकारी नगर निगम बद्दी की कमीश्नर सोनाक्षी सिंह तोमर से मिलने गए थे.
हाइलाइट्स
व्यापारियों ने कमिश्नर के खिलाफ रोष मार्च निकाला.व्यापारियों का आरोप, कमिश्नर ने धमकाया और बदतमीजी की.व्यापारियों ने कमिश्नर के तबादले की मांग की.नालागढ़ (सोलन). हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी नगर निगम की कमिश्नर और आईएएस सोनाक्षी सिंह तोमर के खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा फूटा है. शुक्रवार को यहां पर बाजार बंद कर व्यापारियों ने काले झंडे लेकर रोष मार्च निकाला और कमीश्नर सोनाक्षी सिंह तोमर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान आईएएस अफसर और नगर निगम बद्दी की कमीश्नर ने व्यापारियों को धमकाया और धक्के मारकर बाहर निकालने की बात कही.
दरअसल, गुरुवार व्यापार मंडल बद्दी के पदाधिकारी नगर निगम बद्दी की कमीश्नर कमीश्नर सोनाक्षी सिंह तोमर से मिलने गए थे. अपना पक्ष रखने की कोशिश की थी. हालांकि, व्यापारियों का आरोप है कि कमिश्नर ने उनके साथ बदतमीजी की, जबरन कार्यालय से धक्का देकर निकाला और पुलिस को बुलाकर मामला दर्ज करने की धमकी दी. एक वीडियो में कमीश्नर सोनाक्षी सिंह तोमर कहती सुनाई दे रही हैं कि वह बदतमीजी से बात ना करें, वर्ना वो पुलिस को बुलाकर केस दर्ज करवाएंगी और धक्के मारकर उन्हें बाहर निकलवा देंगी. महिला अफसर कहती हैं कि मेरे से आप इस तरह से बात नहीं कर सकते हैं. बीच में व्यापारी कहते हैं कि यह तो उनकी इच्छा है.
हुआ यूं कि नगर निगम में दुकानों के आगे निर्माण को लेकर यह विवाद चल रहा है. 9 मीटर से आगे जमीन पर निर्माण को तोड़ा जा रहा है. महिला अफसर ने बताया कि कानून और नियमों के हिसाब से वह अपनी जमीन पर भी निर्माण नहीं कर सकते हैं और उन्हें इसके लिए परमिशन लेनी होगी. जबकि व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम बनने से पहले ही उनके निर्माण हुए हैं. पूरे विवाद के बाद बद्दी बाजार के व्यापारियों में खासा रोष देखा गया. सभी व्यापारियों ने एकत्रित होकर पूरे बद्दी शहर में बाजार बंद कर काले झंडे लेकर रोष मार्च निकाला और कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने एसडीएम बद्दी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कमिश्नर के तबादले और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
साथ ही पूरे बद्दी बाजार से रोष मार्च निकालकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. एसडीएम बद्दी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें कमिश्नर के खिलाफ कार्रवाई और तबादले की मांग की गई. मीडिया से बातचीत करते हुए व्यापार मंडल बद्दी के प्रधान भाग सिंह ने बताया कि पिछले दिन कमिश्नर मैडम के साथ बैठक में उन्होंने अपनी बात रखनी चाही, लेकिन मैडम ने बदतमीजी करते हुए एफआईआर दर्ज कराने और धक्के मारकर बाहर निकालने की धमकी दी. भाग सिंह ने कहा कि यह कार्यालय पब्लिक का है, निजी नहीं. सरकार ने आपको लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बिठाया है, ना कि उन्हें परेशान करने के लिए.
महिला अफसर से सभी परेशान हैंः भाग सिंह
भाग सिंह ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से व्यापार मंडल के प्रधान रहे हैं और उन्होंने कमिश्नर को बताया कि उनकी सेवा समाज के लिए काफी लंबी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम बद्दी की कमिश्नर से नगर परिषद के पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी सभी परेशान हैं और मैडम सभी से बदतमीजी से बात करती हैं. उन्होंने नगर निगम बद्दी और बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी के कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया और सरकार से कमिश्नर के तबादले और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. व्यापार मंडल बद्दी के सदस्य राजेश जिंदल ने बताया कि आज का धरना प्रदर्शन व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ हुई बदतमीजी के कारण किया गया है. उन्होंने कहा कि कमिश्नर मैडम को माफी मांगनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कमिश्नर मैडम को माफी मांगनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम बद्दी विवेक महाजन ने बताया कि व्यापारियों की ओर से उन्हें ज्ञापन दिया गया है और दोनों पक्षों को मिलकर सुलझाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता को मिलकर चलना है और व्यापारियों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा. बद्दी के विकास के लिए सभी प्रतिबद्ध हैं और सभी से साथ देने की अपील की है. महिला अफसर का पक्ष नहीं मिल पाया है.
Location :
Baddi,Solan,Himachal Pradesh
First Published :
March 22, 2025, 15:07 IST