लंदन के ल्यूटन हवाई अड्डे से स्कॉटलैंड जा रही आसानजेट की उड़ान में रविवार (27 जुलाई) को हड़कंप मच गया. सभी यात्रियों में ऐसी अफरा-तफरी मची कि विमान को डायवर्ट करना पड़ा. अब इस मामले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें चलते हुए विमान में एक यात्री हाथ उठा-उठाकर 'अल्लाहु अकबर' कहते हुए चिल्ला रहा है और कह रहा है कि मैं इस प्लेन को बम से उड़ा दूंगा
Video: हाथ उठाकर 3 बार चिल्लाया 'अल्लाह हू अकबर' देखें खौफनाक वीडियो
EASYJET FLIGHT TO SCOTLAND DIVERTED AFTER PASSENGER MAKES BOMB THREATpic.twitter.com/arxCxNYyFU
— NewsWire (@NewsWire_US) July 27, 2025
ट्रंप की मौत, अमेरिका की मौत का लगा रहा था नारा
WION में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक यात्री जो लगातार गुस्से में "डेथ टू अमेरिका" और "डेथ टू ट्रंप" जैसे नारे लगाते हुए देखा गया. इस घटना से विमान में सवार लोग डर गए. वीडियो में दिख रहा है कि यात्री गलियारे में खड़ा होकर चिल्ला रहा था.
धमकी देने वाले यात्री को विमान में पकड़ा गया
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सके हैं. लेकिन वीडियो में यात्रियों में दहशत फैल साफ देखी जा रही है. विमान के अंदर कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर उस चिल्ला रहे यात्री को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया. सुरक्षा कारणों से विमान को तुरंत डायवर्ट करना पड़ा. जब ये फ्लाइट ग्लासगो एयरपोर्ट पर उतरी तब ट्रंप मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले उस व्यक्ति को स्कॉटलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया.
किसी को नहीं हुआ नुकसान
मीडिया की माने तो इसकी उम्र 41 साल की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो की जांच आतंकवाद विरोधी विभाग कर रहा रहै है. ग्लासगो टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है.