Viral News : बॉयफ्रेंड के साथ भागी मां, 2 साल तक फ्लैट में अकेले रहा 9 साल का बच्चा; कहानी सुन दहल जाएगा दिल

11 hours ago

Viral News : फ्रांस के छोटे से शहर नेरसैक से एक ऐसी भयावह घटना सामने आई है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे. एक 9 साल का मासूम बच्चा पूरे दो साल तक ठंडे और वीरान फ्लैट में अकेला जिंदगी गुजारता रहा, क्योंकि उसकी मां उसे छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने चली गई थी.

जानकारी के अनुसार, 2020 से 2022 यह बच्चा डिब्बाबंद भोजन और पड़ोसियों की मदद के सहारे जीवित रहा. चौंकाने वाली बात तो ये है, कि उसकी मां सिर्फ कभी-कभी आकर उसे खाना देकर चली जाती थी. महज 5 किलोमीटर की दूरी पर रहने के बावजूद उसने कभी अपने बेटे को अपने साथ ले जाने की कोशिश नहीं की.

रोज अकेले जाता था स्कूल

लड़का इस दौरान अकेले स्कूल जाता रहा और किसी को उसकी हालत का अंदाजा तक नहीं हुआ. लेकिन जब पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचित किया तब इस दर्दनाक सच्चाई से पर्दा उठा. पड़ोसियों की शिकायत पर जब पुलिस फ्लैट के अंदर दाखिल हुई तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई. फ्रिज पूरी तरह खाली था और हर जगह केक के रैपर भरे पड़े थे. जांच में यह साफ हुआ कि कई महीनों से वहां किसी भी अडल्ट का आना-जाना नहीं था. 

पुलिस ने बॉयफ्रेंड के घर से महिला को पकड़ा

जब पुलिस ने लड़के से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह दो साल से अकेला रह रहा है और उसकी मां बहुत कम मिलने आती थी. इसके बाद पुलिस ने 39 वर्षीय एलेक्जेंड्रा की तलाश शुरू की तो वह सिरुइल सिटी में अपने बॉयफ्रेंड के घर पर मिली. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने बेटे के बारे में सबकुछ छिपा रखा था. 

मां के दावों को पुलिस ने किया खारिज

पूछताछ के दौरान 9 साल के बच्चे की मां ने दावा किया कि उसका बेटा हमेशा उसके साथ रहता था, लेकिन वह पता नहीं क्यों झूठ बोल रहा है. पुलिस जांच में पूरा मामला गलत साबित हुआ, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

मुकर गई महिला

कोर्ट में जब जज ने पूछा कि उसका बेटा यह क्यों कह रहा है कि उसे दो साल तक अकेला छोड़ दिया गया था, तो महिला का जवाब था कि मुझे नहीं पता वह ऐसा क्यों कह रहा है. उसने यह भी कहा कि वह हर दिन अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जाती थी. लेकिन मोबाइल की लोकेशन डाटा से साबित हुआ कि वह अपने बॉयफ्रेंड के घर पर रह रही थी. इसके बावजूद वह सच कबूलने को तैयार नहीं थी. 

कोर्ट का फैसला और बच्चे का संघर्ष

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महिला को 18 महीने की सस्पेंडेड सजा सुनाई. जिसके अनुसार उसे जेल तो नहीं जाना पडा, लेकिन पुलिस की निगरानी में रहना पड़ेगा. उसे 6 महीने तक इलेक्ट्रॉनिक एंकल ब्रेसलेट पहनना होगा. दूसरी ओर बच्चे को फोस्टर केयर में भेज दिया गया, जहां उसकी मां पिछले साल केवल दो बार मिलने आई. इससे लड़के ने अपनी मां से सारे रिश्ते तोड़ लिए.

Read Full Article at Source