Viral Video : हर मां चाहती है कि उसका बच्चा एक जिम्मेदार और सफल इंसान बने. वह हमेशा उसके हित की कामना करती है, अच्छे संस्कार देती है और सही रास्ते पर चलने की सीख देती है. लेकिन कुछ देशों में माता-पिता अपने बच्चों के प्रति इतने खुले विचार रखते हैं कि वे उन्हें ऐसे काम करने के लिए प्रेरित कर देते हैं, जो समाज की नजरों में ठीक नहीं माने जाते. इसी से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसमें एक मां अपने बेटे के 18वें जन्मदिन पर खास सरप्राइज देती है. यह गिफ्ट इतना अनोखा था कि लड़का भी शर्म से अपना चेहरा छुपा लेता है.
मेक्सिको की है घटना
इंस्टाग्राम अकाउंट @globalastar पर शेयर किए गए इस वीडियो के मुताबिक, यह घटना मेक्सिको की है. हालांकि, यह वीडियो पुराना है और इसे दो साल पहले रेडिट ग्रुप r/MadeMeSmile पर पोस्ट किया गया था. इस गिफ्ट को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है, लेकिन ज्यादातर लोग इसे अजीब मान रहे हैं.
मां ने बेटे को दिया अनोखा गिफ्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का एक कमरे में कुर्सी पर बैठा है, और उसकी मां पास में केक लेकर खड़ी है. बेटा बेहद खुश नजर आता है. पहले मां उससे केक कटवाती है और फिर सरप्राइज देने के लिए उसकी आंखें बंद करवा देती है. कुछ ही देर बाद, एक लड़की कमरे में आती है, जिसने बेहद ग्लैमरस कपड़े पहने होते हैं. दरअसल, वह एक डांसर होती है, जो लड़के के पास आकर डांस करने लगती है. यह नजारा देखकर लड़का शर्मिंदा हो जाता है, जबकि उसकी मां इस पूरे पल को एन्जॉय करती नजर आती है.
वीडियो ने बटोरी सुर्खियां
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और इसे देखकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने मजाक में कहा कि शायद यह सब लड़के का पिता रिकॉर्ड कर रहा होगा.
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोई मां अपने बेटे के लिए ऐसा कैसे कर सकती है. कुछ लोग इसे अजीब मान रहे हैं, तो कुछ ने मजाक में कहा कि उन्हें भी ऐसी बर्थडे पार्टी चाहिए.