Viral: चाकू की नोक पर प्लेन हाईजैक करने की कोशिश... पैसेंजर ने गोली से उड़ा दिया

22 hours ago

US man attempts to hijack plane: क्या हो अगर 30000 फिट उंचाई पर आसमान में कोई शख्स अचानक रामपुरी चाकू टाइप लंबा धारदार हथियार लहराकर प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश करे? जाहिर तौर पर ऐसा होने पर प्लेन में अफरातफरी का माहौल बन जाएगा. पैंसेजर्स डर जाएंगे. क्रू मेंबर्स या पैंसेजर्स में कोई भी हमलावर की जद में आया तो मजबूरी में पायलट को अपने विमान को हाईजैकर की बताई गई जगह पर लैंड करना पड़ेगा. लेकिन इस चौंकाने वाली वारदात में ऐसा नहीं हुआ. सात समंदर पार एक प्लेन हाईजैक होते-होते उस वक्त बच गया जब चाकू से लैस शख्स ने कुछ घंटे पहले बेलीज में ट्रॉपिक एयर के यात्री विमान को हाईजैक करने का प्रयास किया.

चौंकाने वाले घटनाक्रम में आया ट्विस्ट

इस चौंकाने वाले मामले में इस अमेरिकी शख्स ने चाकू निकाला और लोगों को घोपना शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले में तीन पैंसेजर घायल हो गए. उसी समय प्लेन में सवार एक शख्स के पास माउजर था, उसने हालात खराब होते देख सबकी जान बचाने के लिए अनपी गन निकाली और हमलावर को फौरन गोली से उड़ा दिया.

पुलिस ने बताया हीरो

यह घटना सैन पेड्रो जाने वाली एक फ्लाइट में हवा में हुई, जब 49 वर्षीय संदिग्ध ने यात्रियों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स के अनुसार, हमलावर की पहचान बाद में अमेरिकी नागरिक अकिनीला सावा टेलर के रूप में हुई. 

(सांकेतिक तस्वीर)

fallback

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर विलियम्स ने उस यात्री की प्रशंसा की जिसने मामले में हस्तक्षेप किया और टेलर को गोली मार दी. पुलिस कमिश्नर ने उसे 'द रियल हीरो' करार दिया है. हालांकि अधिकारियों ने बताया है अभी तक की जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि टेलर विमान में चाकू कैसे लेकर आखिर कैसे घुसा. इस पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है. जांच में मदद के लिए बेलीज के अधिकारियों ने अमेरिकी दूतावास से संपर्क साधा है.

Read Full Article at Source