Last Updated:September 17, 2025, 11:50 IST
BRS विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के 15 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग कर NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया है. उनका आरोप है कि इनमें से 8 सांसद तेलंगाना से हैं और यह सब मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के निर्देश पर हुआ.

Cross Voting in Vice President Election: तेलंगाना की सियासत में इन दिनों हलचल मच गई है. भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने एक बड़ा सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के 15 सांसदों ने गुपचुप तरीके से नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को वोट दिया, जिनमें से 8 सांसद तेलंगाना से हैं.
कांग्रेस के 8 सांसदों ने दिया NDA को वोट
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाडी कौशिक रेड्डी ने दावा किया कि इनमें से तीन कांग्रेस सांसदों ने तो खुद उन्हें बताया कि उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के निर्देश पर NDA उम्मीदवार को वोट दिया. उन्होंने कहा, “तीन कांग्रेस सांसदों ने खुद मुझसे कहा कि उन्होंने CP Radhakrishnan को वोट दिया है. उन्होंने मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बात सबको बताने को भी कहा.”
रेड्डी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने कुछ कांग्रेस दोस्तों से बात की तो उन्होंने बताया कि कुल 15 सांसद इस चुनाव में ‘बेच दिए गए’, जिनमें से सभी 8 तेलंगाना के कांग्रेस सांसद भी शामिल हैं.
क्या सच में हुई है उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग?
उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ कांग्रेस सांसदों ने तो केंद्रीय मंत्रियों और लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर खुद स्वीकार किया कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की है. रेड्डी का आरोप है कि यह सब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बीच कथित ‘गुरु-शिष्य समझदारी’ के तहत हुआ है, क्योंकि रेवंत रेड्डी 2016 तक तेलुगु देशम पार्टी (TDP) में थे.
विपक्ष के भीतर गहराई क्रॉस वोटिंग की आशंका
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने कांग्रेस-लीड INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी (पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज) को हराया था. परिणामों में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिले. NDA के पास कागजों पर 427 सांसदों का समर्थन था, लेकिन उसे 14 वोट ज्यादा मिले. इसके अलावा, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के 11 सांसदों ने भी NDA उम्मीदवार को वोट दिया था. यही वजह है कि विपक्ष के भीतर से क्रॉस वोटिंग की आशंका और भी गहरी हो गई है.
रेड्डी के इन आरोपों ने अब राजनीतिक गलियारों में नई हलचल मचा दी है और कांग्रेस पार्टी से इस मामले पर सफाई की मांग भी उठने लगी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 17, 2025, 11:50 IST