इस चुनाव में तीन पार्टियां वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगी. ओडिशा से नवीन पटनायक की पार्टी BJD, पंजाब की शिरोमणि अकाली दल और तेलंगाना से चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का ऐलान किया है. एक और अहम बात, AIMIM और आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का समर्थन किया है, जबकि YSRCP ने NDA के उम्मीदवार पर भरोसा जताया है.
September 9, 2025 17:36 IST
Vice President Election 2025 LIVE: कांग्रेस का 315 सांसदों के समर्थन का दावा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और विपक्ष की ओर से 100 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई. रमेश ने कहा कि विपक्ष के सभी 315 सांसद मतदान के लिए पहुंचे, जो अब तक का अभूतपूर्व रिकॉर्ड है. इस एकजुटता को विपक्ष अपनी बड़ी ताकत के तौर पर पेश कर रहा है. माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले ही विपक्ष ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि संसद और सड़क दोनों जगह अब वह मजबूत और संगठित तरीके से सरकार का मुकाबला करेगा.
September 9, 2025 16:14 IST
Vice President Election 2025 LIVE: उम्मीद सुदर्शन रेड्डी ही बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति: गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, देश के सामने कई मुद्दे रखे जाते हैं और देश को इन सभी मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलता है. हमारे लोकसभा और राज्यसभा के मतदाताओं को भी अवसर मिलता है. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है और पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने बहुत खूबसूरती से अपनी बात रखी है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आज रात वह हमारे देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे.
September 9, 2025 15:37 IST
Vice President Election 2025 LIVE: असली लड़ाई विचारधार की: तनुज पुनिया
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा, यह विचारधाराओं की लड़ाई है जिसमें एक तरफ वे लोग हैं जो संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए करना चाहते हैं. दूसरी तरफ एक ऐसा उम्मीदवार है जिसने हमेशा संविधान के लिए लड़ाई लड़ी है.
September 9, 2025 14:53 IST
Vice President Election 2025 LIVE: पता चल जाएगा भाजपा की मदद कौन कर रहा?... उपराष्ट्रपति चुनाव में सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाने पर बोले कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि जगदीप धनखड़ साहब ने इस्तीफ़ा क्यों दिया. उन्हें इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर किया गया था. फिर अचानक चुनाव की बात सामने आई. बैठक में हमने अपनी पार्टी के किसी व्यक्ति को उम्मीदवार न बनाने का फ़ैसला किया. हम एक निष्पक्ष व्यक्ति को चुनेंगे. इसलिए, सर्वसम्मति जस्टिस सुदर्शन रेड्डी के नाम पर बनी, जिनकी ईमानदारी और निष्पक्षता की पूरे भारत में सराहना होती है… हम जान पाएंगे कि असल में कौन भाजपा की मदद कर रहा है या वे संविधान के साथ खड़े हैं.’
September 9, 2025 14:25 IST
Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव में दोपहर दो बजे 715 सांसदों ने डाला वोट, अब काउंटिंग पर गड़ी नजर
उपराष्ट्रपति चुनाव में दोपहर दो बजे तक 715 सांसदों ने वोट कर दिया है. इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद वोट डालते हैं. हालांकि नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजद), बीआरएस के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव और शिरोमणि अकाली दल चुनाव से दूरी बनाने का ऐलान किया है. ऐसे में वोटरों की संख्या घटकर 769 रह गई है.
September 9, 2025 13:05 IST
Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों-विधायकों का क्यों नहीं... सुरजेवाला ने उठाया सवाल
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘बीजेपी और प्रधानमंत्री को हमें बताना चाहिए कि अगर उपराष्ट्रपति चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं? अगर जिला परिषद का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं…’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘जहां तक उपराष्ट्रपति चुनाव का सवाल है, कांग्रेस और पूरे विपक्ष के सांसदों के लिए यह संविधान की परंपराओं और मर्यादा की रक्षा की लड़ाई है. हमारे लिए यह लड़ाई सिर्फ वोट डालने तक सीमित नहीं है. यह संसद की मर्यादा, परंपराओं, मूल्यों और मानदंडों को बचाने की लड़ाई है…’
September 9, 2025 12:39 IST
Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव में अमित शाह, रिजिजू, शिवराज ने भी डाले वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने-अपने वोट डाले.
September 9, 2025 12:08 IST
Vice President Election 2025 LIVE: 'मुझे नहीं पता रिजल्ट क्या होगा, मैं तो अपना वोट...' उपराष्ट्रपति चुनाव पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हमसे बात की थी कि हैदराबाद के जो कैंडिडेट हैं सुदर्शन रेड्डी, उन्हें समर्थन करें. इसलिए हमारी पार्टी ने फैसला लिया है कि हम उन्हें ही समर्थन करेंगे.’ वहीं चुनाव नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं पता क्या होगा, लेकिन मैं अपना वोट सुदर्शन रेड्डी को दूंगा, क्योंकि जब रेवंत रेड्डी ने हमसे गुजारिश की थी.’
September 9, 2025 12:03 IST
Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी बहुत गंभीर, बड़े अंतर से जीतेंगे राधाकृष्णन... प्रताप सारंगी
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने कहा, पार्टी ने इस चुनाव को बड़ी ही गंभीरता से लिया है. हम पूरी तैयारी के साथ इस चुनाव में उतरे हैं. हम बहुत अच्छे अंतर से चुनाव जीतेंगे.’
September 9, 2025 11:17 IST
Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिर कह दी चुभने वाली बात
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में वोटिंग जारी है. इसे लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर ऐसी बात कह दी, जो पार्टी लाइन से हटकर थी. कांग्रेस के तमाम नेता जहां इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं थरूर ने कहा, ‘यह एक अहम चुनाव है, लेकिन पहले से ही लोगों को आइडिया है कि एनडीए के वोट हमसे ज्यादा है.’
September 9, 2025 11:03 IST
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया और राहुल गांधी ने भी डाला वोट
देश के 17वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला.
September 9, 2025 10:57 IST
Vice President Election 2025 LIVE: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी पर जयराम रमेश ने फिर उठाया सवाल
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक बार फिर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘पिछले 50 दिनों से जगदीप धनखड़ ने अप्रत्याशित चुप्पी साध रखी है. आज जब उनके उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है, तब भी देश उनके ऐतिहासिक और अप्रत्याशित इस्तीफे पर बयान का इंतज़ार कर रहा है. उन्होंने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा उस समय दिया था, जब उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किसानों की घोर उपेक्षा, सत्ता में बैठे लोगों के ‘अहंकार’ से पैदा होने वाले खतरों और अन्य मुद्दों पर चिंता व्यक्त की थी.’
September 9, 2025 10:37 IST
Vice President Election 2025 LIVE: व्हिलचेयर में संसद पहुंचे पूर्व पीएम देवेगौड़ा, उपराष्ट्रपति चुनाव में डाला वोट
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राज्यसभा सांसद एचडी देवेगौड़ा उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे.
September 9, 2025 10:31 IST
Vice President Chunav 2025 LIVE: कल बात करूंगा... उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के सवाल पर बोले इंडिया उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी
उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भी जीत का दावा किया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘देशभर के लोगों का प्यार मिला, उसके लिए धन्यवाद… मैं बेहद आशावान हूं. मैंने आपसे बिल्कुल कहा था कि अगली बार उपराष्ट्रपति के तौर पर बात करूंगा. आपसे कल बात करूंगा.’
September 9, 2025 10:14 IST
Vice President Election 2025 LIVE: 'महागठबंधन वाले भी एनडीए कैंडिडेट को करेंगे वोट...' JDU सांसद ने उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन की जीत का किया दावा
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, ‘एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को एनडीए गठबंधन की संख्या से ज्यादा वोट मिलेंगे. महागठबंधन के भी सांसद एनडीए कैंडिडेट को वोट डालेंगे.’
September 9, 2025 10:10 IST
Vice President Chunav 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने संसद भवन में डाला पहला वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचकर नेता सदन होने के नाते पहला वोट डाला.
September 9, 2025 09:47 IST
Vice President Chunav 2025 LIVE: 'देश की आत्मा बचाने का चुनाव...' कांग्रेस सांसद ने जताई सुदर्शन रेड्डी की जीत की उम्मीद
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, यह देश की आत्मा बचाने का चुनाव है… मुझे उम्मीद है कि हमें इसमें जीत मिलेगी.
September 9, 2025 09:40 IST
Vice President Chunav 2025 LIVE: राधाकृष्णन से भारी मतों के अंतर से हारेंगे सुदर्शन रेड्डी... वोटिंग से पहले ही बीजेपी का दावा
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘अगर कांग्रेस समझदारी से चुनाव करने का ईमानदार फैसला ले रही है, तो उनका उम्मीदवार भारी मतों से हारेगा. कांग्रेस पार्टी के भीतर अपने उम्मीदवार को लेकर गंभीर असंतोष है…’ उधर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर – ‘…संख्या एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में है…’
September 9, 2025 09:26 IST
Vice President Chunav 2025 LIVE: मलेशिया से लौट आए राहुल गांधी, उपराष्ट्रपति चुनाव में खरगे के बाद डालेंगे वोट
राहुल गांधी मलेशिया यात्रा से देर रात दिल्ली लौट आए हैं. वह आज संसद भवन में पहुंचकर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डालेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सुबह 10:15 बजे वोट डालेंगे और फिर इसके बाद राहुल मतदान करेंगे.
September 9, 2025 09:22 IST
Vice President Chunav 2025 LIVE: राधाकृष्णन में राम मंदिर में मांगी मन्नत, फिर बोले- भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होगी
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने अपनी बड़ी जीत का दावा किया है. लोधी रोड स्थित श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मतदान हो रहा है. यह भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होगी. हम एक हैं. बड़ी जीत होगी.’