Parliament Waqf Bill LIVE: केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश कर दिया. राज्यसभा में यह गुरुवार को पेश किया जाएगा. इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है. सरकार इसे पारित कराने के लिए तैयार है, वहीं विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है. दोनों सदनों में इस पर 8-8 घंटे की चर्चा होगी.एनडीए ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर विधेयक के समर्थन में वोट देने को कहा है. एनडीए के बड़े सहयोगी दलों- टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने भी अपने सांसदों को सरकार के साथ रहने का निर्देश दिया है. सबकी नजर जेडीयू, टीडीपी और इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना उद्धव गुट पर टिकी है.
Parliament Waqf Bill LIVE: किरेन रिजिजू ने कहा कि एयरपोर्ट और वसंत विहार पर भी वक्फ ने दावा किया
Parliament Waqf Bill LIVE: किरेन रिजिजू ने कहा कि इस विधेयक में वक्फ बोर्ड के किसी भी धार्मिक काम में सरकार की ओर किसी हस्तक्षेप की योजना नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड ने दिल्ली के एयरपोर्ट और वसंत विहार पर भी अपना दावा पेश किया था. बिल नहीं लाते तो संसद की वक्फ की संपत्ति होती. हम किसी मस्जिद के मैनेजमेंट को नहीं छेड़ेंगे.
Waqf amendment Bill LIVE: किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ बिल- इतनी याचिकाएं किसी बिल पर नहीं आईं
Waqf amendment Bill LIVE: किरेन रिजिजू – इससे अधिक संख्या में आज तक किसी भी बिल पर लोगों की याचिकाएं नहीं आईं. 284 डेलिगेशन ने अलग-अलग कमेटी के सामने अपनी बात रखी. 25 राज्यों के वक्फ बोर्ड ने अपना पक्ष रखा. पॉलिसी मेकर्स, विद्वानों ने भी अपनी बात कमेटी के सामने रखी हैं. इस बिल का पॉजिटिव सोच के साथ विरोध करने वाले भी समर्थन करेंगे.
वक्फ संशोधन विधेयक का केसी वेणुगोपाल ने विरोध किया
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने का विरोध किया और कहा कि ये लेजिस्लेचर को बुल्डोज करने जैसा है. उन्होंने सदस्यों के संशोधन प्रस्ताव का मुद्दा उठाया.
ओम बिरला – जितना समय सरकारी संशोधनों को दिया है, उतना ही समय गैर सरकारी संशोधनों को भी दिया है. दोनों में कोई अंतर नहीं किया गया है.
आरएसपी सांसद- एनके प्रेमचंद्रन ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज करते हुए कहा कि हम ओरिजिनल बिल पर चर्चा करने नहीं जा रहे हैं. ये जेपीसी की रिपोर्ट के बाद नए प्रावधान के साथ आ रहा बिल है. ये टेक्निकल मैटर है. रूल 81 को सस्पेंड किए बिना इन पर चर्चा का इस सदन को अधिकार नहीं है. नए ड्राफ्ट में कई नए प्रावधान हैं. मंत्री प्रस्ताव पेश कर सकते हैं, जेपीसी की संस्तुतियों को शामिल करने का प्रावधान कर सकते हैं लेकिन जेपीसी के पास नए प्रावधान जोड़ने का पावर नहीं है.
हमारी कमेटियां कांग्रेस जैसी नहीं- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह – जो पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया है. भारत सरकार की कैबिनेट ने एक बिल अप्रूव करके सदन के सामने रखा. सदन की ओर से ये बिल जेपीसी को दिया गया. कमेटी ने सुविचारित रूप से अपना मत प्रकट किया. वह मत फिर से कैबिनेट के सामने गया. कमेटी के सुझाव कैबिनेट ने स्वीकार किए और संशोधन के रूप में किरेन रिजिजू लेकर आए हैं. अगर ये कैबिनेट के अप्रूवल के बगैर आता तो पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज कर सकते थे. ये कांग्रेस के जमाने जैसी कमेटी नहीं है.
Waqf amendment Bill LIVE: किरेन रिजिजू ने एक मुद्दे पर सरकार का रुख साफ किया
संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने कहा कि इस विधेयक को लेकर विपक्ष ने लोगों को बरगलाने का काम किया. बिल पर इतनी व्यापक चर्चा पहले कभी नहीं हुई. 96 लाख से अधिक याचिकाएं आईं. 25 राज्य सरकारों ने समिति के सामने अपनी बात रखी. कानून के जानकारों ने भी अपने सुझाव दिए.
Waqf amendment Bill LIVE: डिंपल यादव ने कहा कि वक्फ बिल से गरीबों को कुछ नहीं मिलेगा
Waqf amendment Bill LIVE: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि वक्फ विधेयक साजिश की नीयत से लाया जा रहा है. इस बिल से गरीबों को कुछ नहीं मिलने वाला.
Waqf amendment Bill LIVE: संसदीय समिति ने व्यापक स्तर पर विधेयक का अध्यन किया
Waqf amendment Bill LIVE: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसदीय समिति ने इस विधेयक पर व्यापक स्तर पर चर्चा की. भारत के संसदीय इतिहास में इतनी व्यापक चर्चा संभवतः पहले कभी नहीं हुई है. समिति ने लाखों की संख्या में याचिकाओं पर विचार किया. 284 से स्टेक होल्डर्स ने अपनी बात रखी.
Waqf Bill LIVE: ओम बिरला बोले- संसदीय समिति विधेयक में पूर्ण संशोधन कर सकती है
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर को खारिज करते हुए कहा कि संसदीय समिति किसी भी विधेयक में पूर्ण रूप संशोधन कर सकती है.
Waqf Bill LIVE: बिल पेश करने पर आया प्वाइंट ऑफ ऑर्डर, गृह मंत्री ने दिया जवाब
Waqf Bill LIVE: वक्फ बिल पेश करने की प्रक्रिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि संसदीय समिति के सुझाव कैबिनेट ने स्वीकार किया और उस सुझाव को किरेन रिजिजू के माध्यम से यहां लेकर आए हैं.
Waqf Bill LIVE: वक्फ बिल पेश करने की प्रक्रिया पर केरल के सांसद ने सवाल उठाया
Waqf Bill LIVE: वक्फ बिल पेश करने की प्रक्रिया पर केरल के सांसद ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि संसदीय समिति किसी बिल में कोई बदलाव नहीं कर सकती. वह केवल सुझाव दे सकती है.
Parliament Waqf Bill LIVE: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश, JDU-TDP और शिवसेना उद्धव गुट का डोल सकता है ईमान!
Parliament Waqf Bill LIVE: संसदीय कार्य में किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्त बोर्ड संशोधन विधेयक, 2024 पेश कर दिया. अब इस विधेयक पर निचले सदन में आठ घंटे तक चर्चा होगी. सत्ता पक्ष को पांच घंटे का समय मिला है. विपक्ष की ओर कांग्रेस से उप नेता गौरव गोगोई इस चर्चा की शुरुआत करेंगे. सबकी नजर एनडीए की सहयोगी जेडीयू, टीडीपी और इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना उद्धव गुट पर हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन तीनों दलों का मन अंतिम समय में भी डोल सकता है. जेडीयू और टीडीपी को अपने-अपने राज्य में मुस्लिम वोटों की चिंता सता रही है वहीं शिवसेना उद्धव गुट खुद को हिंदुत्व की पार्टी बताती है. ऐसे में वक्फ बिल के समर्थन या विरोध के बारे में वह अभी तक कुछ तय नहीं कर पाई है.
Parliament Waqf Bill LIVE: कांग्रेस की ओर से रंजन गोगोई करेंगे चर्चा की शुरुआत
Waqf amendment Bill LIVE: वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई करेंगे. इस बीच टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने कहा कि उनकी पार्टी सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगी. हम चर्चा में भाग लेंगे और अंत तक रहेंगे.
Waqf Bill LIVE: कपिल सिब्बल बोले- अगर JDU ने संसद में वक्फ बिल का समर्थन किया तो वे बिहार चुनाव हार जाएगी
Waqf Bill LIVE: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा है कि एनडीए की सहयोगी जेडीयू अगर वक्फ बिल का समर्थन करती है तो वह बिहार में विधानसभा चुनाव हार जाएगी. इस बीच आप ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर अपने सांसदों को सदन में मौजूद करने को कहा है.
Waqf amendment Bill LIVE: AIMPLB का आरोप- नए कानून में वक्फ का सीईओ गैर मुसलमान होगा
Waqf Amendment Bill LIVE: AIMPLB के जनरल सेक्रेटरी ने आरोप लगाया है कि नए बिल में वक्फ को मुसलमानों से छीनकर गैर मुसलमानों को दे दिया गया है. वक्फ का सीईओ गैर मुसलमान होगा. डीएम किसी संपत्ति के बारे में निर्णय लेगा कि वह वक्फ है या नहीं. इससे वक्फ लगभग खत्म हो गया है. वक्फ बिल को जेपीसी के पास भेजा गया. इस बिल को बहुत सोच समझकर लाया गया है. जेपीसी द्वारा उठाई गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया गया. इसका मतलब है कि यह बिल हमारे समुदाय के लिए और भी खतरनाक हो गया है.
Waqf amendment Bill LIVE: बिल के समर्थन में उतरीं मुस्लिम महिलाएं
Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में भोपाल की सड़कों पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं. थैंक यू पीएम मोदी के नारे लगाए. एक महिला आफ़रीन ने कहा कि मोदी जी ने जो किया देश के लिए किया. हिन्दू मुस्लिम सभी के लिये किया. महिलाओं ने कहा कि करोड़ों की ज़मीन बड़े बड़े पेट वालों के क़ब्ज़े से बाहर आयेगी. विरोध करने वालों के नसीब ख़राब हैं.
Parliament Waqf Bill LIVE: जेडीयू नेता ललन सिंह बोले- सेक्युलर की परिभाषा सीखने की जरूरत नहीं
Parliament Waqf Bill LIVE: केंद्रीय JDU ललन सिंह और जेडीयू के सांसद संजय झा के बयान से सस्पेंस बढ़ गया है. ललन सिंह ने कहा कि हम संसद में हम बताएंगे की वक्फ बिल पर हमारा क्या स्टैंड है. JDU को सेक्युलर की परिभाषा कांग्रेस से सीखने की जरूरत नहीं है. उधर, संजय झा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बिल में हमारे प्वाइंट्स जरूर जोड़े गए होंगे. फिर हम समर्थन जरूर करेंगे. पुराने समय (Retrospective) से यह कानून लागू नहीं होना चाहिए.
Parliament Waqf Bill LIVE: सांसदों की बैठक में बोले राहुल गांधी- कांग्रेस की ओर से ये नेता लें चर्चा में भाग
Parliament Waqf Bill LIVE: राहुल गांधी ने सुझाव दिया कि चर्चा के दौरान कांग्रेस से बतौर वक्ता जेपीसी के सदस्य हों तो बेहतर होगा, क्योंकि उन्होंने मामले में कई बैठकें अटेंड की है और मामले की इन डेप्थ जानकारी है उनको. जैसे ये सरकार सारे संस्थानों पर कब्ज़ा कर रही है, वैसे ही संविधान के विरुद्ध ये वक्फ संशोधन बिल ला रही है. हम सदन में चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखेंगे, विरोध करेंगे और खिलाफ वोट करेंगे. इस पर पूरा विपक्ष एकजुट है.
Parliament Waqf Bill LIVE: वक्फ बिल को लेकर राहुल गांधी ने कॉमेंट से इनकार किया, चर्चा में भाग नहीं लेंगे LOP
Parliament Waqf Bill LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वक्फ बिल के बारे में उनको डिटेल जानकारी नहीं है. ऐसे में उन्होंने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.सूत्रों का कहना है कि वक्फ के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से वह चर्चा में भी भाग नहीं ले सकते हैं.
Parliament Waqf Bill LIVE: वक्फ बिल पर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का आ गया बयान
Parliament Waqf Bill LIVE: जेडीयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि वक्फ पर हमारा स्टैंड आप संसद में देख लेंगे. हमको कांग्रेस से सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. तेजस्वी यादव को कोई हक नहीं बात करने का. वे पहले बताएं कि एडल्ट होने से पहले ही करोड़पति कैसे हो गए. नौकरी के बदले जमीन लेने वाले हमको मत सिखाएं.
Parliament Waqf Bill LIVE: पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे
Parliament Waqf Bill LIVE: विधेयक पेश होने से पहले पीएम मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं.
Parliament Waqf Bill LIVE: किरेन रिजिजू की अपील- देश हित में सब करें इस बिल का समर्थन
Parliament Waqf Bill LIVE:: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राजनीति के कारण इस बिल का विरोध करने वाले तर्क के आधार पर विरोध करें. हम एक एक तर्क का जवाब देंगे. रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार के इस बिल को लोग सदियों तक रखेंगे. पारित होने के बाद विरोध करने वाले पछताएंगे.