Live now
Last Updated:April 02, 2025, 09:10 IST
Parliament Budget Session-Waqf Board Amendment Bill: केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक लोकसभा में बुधवार और राज्यसभा में गुरुवार को पेश करेगी. एनडीए ने समर्थन के लिए व्हिप जारी किया है, जबकि विपक्ष इसे असंव...और पढ़ें

वक्फ बोर्ड विधेयक को पास कराने में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की भूमिका काफी अहम है.
केंद्र सरकार बुधवार को लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश करने जा रही है. राज्यसभा में यह गुरुवार को पेश किया जाएगा. इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है. सरकार इसे पारित कराने के लिए तैयार है, वहीं विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है. दोनों सदनों में इस पर 8-8 घंटे की चर्चा होगी.एनडीए ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर विधेयक के समर्थन में वोट देने को कहा है. एनडीए के बड़े सहयोगी दलों- टीडीपी, जेडीयू, शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने भी अपने सांसदों को सरकार के साथ रहने का निर्देश दिया है. एनडीए के कुछ सहयोगी दल विधेयक में और बदलाव चाहते हैं. संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने उनकी कुछ मांगों को मान लिया है. इससे एनडीए एकजुट दिख रहा है.
Waqf Board Bill Live: आरजेडी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया
Waqf Board Bill Live: वक्फ बिल पर आरजेडी ने अपने सांसदों के लिए लोकसभा में व्हिप जारी किया है. आरजेडी सांसदों को वक्फ बिल के खिलाफ मतदान का निर्देश दिया गया है. इस बीच इस बिल पर लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से इमरान मसूद और मोहम्मद जावेद भी बोल सकते हैं.
Waqf Board Bill Live: लोकसभा में सरकार की स्थिति
Waqf Board Bill Live: लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सांसदों का समर्थन चाहिए. NDA के पास अभी 293 सांसद हैं, जिसमें बीजेपी के 240 सांसद शामिल हैं. इसके अलावा जेडीयू के 12, टीडीपी के 16, एलजेपी के 5, शिवसेना (शिंदे गुट) के 7 और अन्य छोटे सहयोगियों के सदस्य शामिल हैं. यह संख्या बहुमत से 21 ज्यादा है. जेडीयू और टीडीपी जैसे बड़े सहयोगियों ने बिल का समर्थन देने की घोषणा की है. इससे लोकसभा में इसे पास कराना एनडीए के लिए आसान लग रहा है.
Waqf Board Bill Live: मौलाना उमरैन महफूज रहमानी बोले- नीतीश नायडू को भुगतना पड़ेगा परिणाम
Waqf Board Bill Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को हाल ही में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी की ओर से धमकी मिली है. यह धमकी वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर दी गई, जिसे मुस्लिम संगठन अपने अधिकारों पर हमला मानते हैं. मौलाना ने कहा कि दोनों नेता मुस्लिम वोटों के दम पर सत्ता में आए हैं, और अगर उन्होंने इस विधेयक का विरोध नहीं किया तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
Waqf Board Bill Live: विपक्षी दलों ने भी कसी कमर
Waqf Board Bill Live: विपक्षी इंडिया गठबंधन इस विधेयक के विरोध में संयुक्त रणनीति तैयार की है. इसी क्रम में मंगलवार को विपक्षी दलों ने चर्चा की. विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक की, जिसमें इस विधेयक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और आप के संजय सिंह शामिल हुए. बैठक में द्रमुक के टी आर बालू, तिरुचि शिवा और कनिमोई, राजद के मनोज कुमार झा, माकपा के जॉन ब्रिटास, भाकपा के संदोष कुमार पी, आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन और वाइको भी उपस्थित थे.
First Published :
April 02, 2025, 08:28 IST