Watch: टल गया एयर इंडिया प्लेन क्रैश जैसा हादसा, टेकऑफ करते ही लगी आग

6 hours ago

US Planr ceash: अमेरिकन एयरलाइंस के विमान के पहिये में आग लगने से रनवे पर अफरातफरी मच गई. नीचे धुआं उठता देख यात्री बाहर निकल आए. प्लेन के लैंडिंग गियर में आग लगी तो अफरातफरी मच गई. डेनवर एयरपोर्ट पर हादसा हुआ सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन के टायर से आग और धुआं उठता दिख रहा है. वहीं, घबराए यात्री इमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. अमेरिका के एयरलाइंस विमान की फ्लाइट AA3023 में सवार लोग भाग्यशाली थे कि उनकी जान बच गई.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की यादें ताजा

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान विमान के लैंडिंग गियर में आग लग गई. विमान में कुल 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि विमान में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई यात्री विमान से निकल इधर-उधर भागते नजर आए. इस हादसे से भारत के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे की यादें ताजा कर दीं.

NEW - American Airlines Boeing 737 Max catches fire at Denver airport, passengers evacuated after landing gear combusts.pic.twitter.com/D8kC3D2uDL

— Disclose.tv (@disclosetv) July 27, 2025

डेनवर फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, विमान मियामी के लिए उड़ान भरने वाला था जब रनवे 34L पर अचानक उसके टायर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिससे लैंडिंग गियर में आग लग गई. तुरंत इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. भगदड़ के बाद कुछ यात्रियों की मेडिकल जांच की कराई गई गई, एक व्यक्ति को मामूली चोट लगने के कारण एहतियातन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

FAA की जांच जारी

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर बताया कि विमान के टायर से जुड़ी मेंटेनेंस समस्या के कारण उसे फिलहाल सेवा से हटा दिया गया है और जांच जारी है.

FAQ

सवाल- अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसा कब हुआ था?
जवाब- 
अहमदाबाद हवाई अड्डे से 12 जून 2025 को दोपहर एक बजकर 38 मिनट पर लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ा एयर इंडिया का विमान एक मिनट के अंदर ही क्रैश हो गया. इस बोइंग ड्रीमलाइनर एयरक्राफ़्ट में मौजूद 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी.

सवाल- फायर डिपार्टमेंट ने क्या कहा?
जवाब- 
डेनवर फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, विमान मियामी के लिए उड़ान भरने वाला था जब रनवे 34L पर अचानक उसके टायर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिससे लैंडिंग गियर में आग लग गई. तुरंत इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

Read Full Article at Source