Last Updated:March 04, 2025, 11:00 IST
सोनीपत के कुंडल गांव में महाशिवरात्रि पर आयोजित दंगल में अखाड़ा संचालक राकेश राणा की हत्या के मामले में पुलिस ने मनोज और साहिल को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण जमीनी विवाद था.

राकेश राणा को मारने वाले और कोई नहीं बल्कि, राकेश का चाचा मनोज और उसका भांजा साहिल हैं.
हाइलाइट्स
राकेश राणा हत्याकांड में मनोज और साहिल गिरफ्तार.हत्या का कारण जमीनी विवाद था.महाशिवरात्रि पर दंगल में हुई थी हत्या.सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा के गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित दंगल में अखाड़ा संचालक राकेश राणा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी गांव सोहटी निवासी मनोज और उसका भांजा झज्जर के गांव महराणा का साहिल हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है.
दरअसल, 26 फरवरी को सोनीपत के गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर आयोजित दंगल में राकेश राणा की हत्या करने वाले दो आरोपियों को आखिरकार क्राइम यूनिट खरखौदा ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने जमीनी विवाद में राकेश राणा की हत्या की थी. आप अपनी टीवी स्क्रीन पर जो तस्वीरें देख रहे हैं, यही वे आरोपी हैं जिन्होंने राकेश राणा की हत्या की थी. हत्या के पीछे की वजह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
राकेश राणा को मारने वाले और कोई नहीं बल्कि, राकेश का चाचा मनोज और उसका भांजा साहिल हैं. इन दोनों ने करीब एक हजार लोगों के बीच राकेश की हत्या इसलिए की क्योंकि एक प्लॉट का विवाद परिवार में चल रहा था और राकेश के चाचा चांद द्वारा दर्ज मुकदमे की पैरवी राकेश कर रहा था. इसी से खफा होकर मनोज ने साहिल के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. अब इन दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
प्लाट को लेकर चल रहा था विवाद
एसीपी राजपाल ने बताया कि गांव सोहटी निवासी चांद सिंह ने 26 फरवरी को खरखौदा थाना पुलिस को बताया था कि उनके भतीजे राकेश राणा रोहतक की ओमेक्स सिटी में रहते थे और सोहटी धाम स्थित अखाड़ा के संचालक थे. वह गोहाना के गांव बनवासा में स्कूल और अकादमी भी चलाते थे. राकेश राणा 26 फरवरी को गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल में बेटे अमृत और अन्य पहलवानों के साथ गए थे. इस मामले में परिवार में लगते उनके चाचा मनोज और भांजे साहिल को कल देर रात बवाना रोड से गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने इस हत्या को इसलिए अंजाम दिया, क्योंकि एक प्लॉट का विवाद चल रहा था, जिसका मुकदमा राकेश के चाचा ने दर्ज करवाया था और राकेश उसकी पैरवी कर रहा था. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
March 04, 2025, 11:00 IST