अगले 2 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में करवट बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश

3 weeks ago

Last Updated:June 21, 2025, 14:45 IST

Today Weather: मानसून धीरे-धीरे देश के सभी हिस्सों में पहुंच रहा है. पश्चिम बंगाल से लेकर राजस्थान तक बारिश का दौर जारी है.

अगले 2 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में करवट बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश

जानें पूरे देश में मौसम का हाल.

Monsoon Weather Report: मानसून की रफ्तार तेज होती जा रही है. दोनों तरफ- अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मानसून भारतीय राज्यों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. बंगाल की खाड़ी से होते हुए मानसून बंगाल, बिहार, झारखंड से मध्य और दक्षिणी उत्तर प्रदेश (यूपी) और मध्य प्रदेश (एमपी) तक पहुंच चुका है. वहीं, अरब सागर भाग वाला मानसून गुजरात को तेजी से पार करते हुए राजस्थान और मध्य प्रदेश प्रदेश में पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने राजस्थान के 28 जिलों तो यूपी-एमपी के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो बिहार के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

देश के अधिकांश राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने शनिवार 21 जून के लिए पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही बिहार समेत कई राज्यों के लिए येलो ऑलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को बिहार के 23 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही आंधी-तूफान के बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया.

-> अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (दिल्ली विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, द्वारका, इंडिया गेट, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) के अलग-अलग स्थानों पर, भिवानी, सोहना, पलवल (हरियाणा) में रुक-रुक कर हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है.

दिल्ली में कब होगी बारिश

इधर, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के लिए आने वाले 24 घंटे काफी महत्वपू्र्ण हैं. अगले दो दिनों में दिल्ली एनसीआर में मानसून दस्तक दे सकता है और यहां भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन से घिरा हुआ है. पहला राजस्थान, तो दूसरा झारखंड के ऊपर निम्न दबाव. इन दोनों मौसमी प्रणाली को जोड़ने वाली ट्रफ लाइन दिल्ली से होकर गुजर रही है. इसकी वजह से 22 और 23 जून को दिल्ली-एनसीआर में तेज गरज-चमक, बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ हल्की ओलावृष्टि होने की संभावना है. रविवार को मौसम गतिविधियां खासकर शाम और रात के समय अधिक तीव्र हो सकती हैं. इसका असर अगले दिन यानी 23 जून को भी बना रहेगा.

झारखंड-छत्तीसगढ़ पर लो-प्रेशर

स्काईमेट वेदर के अनुसार, इस समय झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जुड़ा हुआ है. यह प्रणाली अगले 24 घंटों में उत्तर छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के आसपास पहुंचने की संभावना है. इसके बाद यह सिस्टम पश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में स्थापित होगा. इसके साथ एक पूरब-पश्चिम दिशा की ट्रफ रेखा हरियाणा, दिल्ली, इस चक्रवातीय केंद्र होते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैलेगी.

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

अगले 2 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में करवट बदलेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश

Read Full Article at Source