अगले 24 घंटे में बदल जाएगा पूरा खेल, मुंबई से केरल तक भारी बारिश, IMD का अलर्ट

1 day ago

Last Updated:May 28, 2025, 15:55 IST

Monsoon Weather News: आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की जानकारी दी है. यह क्षेत्र ओडिशा तट के पास है और अगले 24 घंटों में उत्तर की ओर बढ़ेगा. उत्तर-पूर्वी राज्यों और पश्चिम तट पर भारी वर्ष...और पढ़ें

अगले 24 घंटे में बदल जाएगा पूरा खेल, मुंबई से केरल तक भारी बारिश, IMD का अलर्ट

केरल में इस बार मानसून समय से पहले आ गया. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

आईएमडी ने बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बताया.उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी वर्षा की संभावना.केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में भारी वर्षा का अलर्ट.

नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की जानकारी दिए जाने के बाद सभी अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. फिलहाल यह उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास स्थित है. यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों में उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव के क्षेण में बदलने की संभावना है.

वर्षा पूर्वानुमान
– उत्तर-पूर्वी राज्य और उप-हिमालयी क्षेत्र: उत्तर-पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 मई तक बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई महत्वपूर्ण मौसम अपडेट जारी किए हैं ¹:

वर्तमान मौसम प्रणाली
– निम्न दबाव क्षेत्र: एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र वर्तमान में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास स्थित है. यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों में उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक अवसाद में केंद्रित होने की संभावना है.

वर्षा पूर्वानुमान
– उत्तर-पूर्वी राज्य और उप-हिमालयी क्षेत्र: उत्तर-पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30 मई तक बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
– पश्चिम तट: पश्चिम तट पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, जिसमें शामिल हैं:
– केरल: 28-30 मई तक अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
– कर्नाटक: तटीय और घाट क्षेत्रों में 28-29 मई को अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.
– तमिलनाडु: घाट क्षेत्रों में 29-30 मई को भारी वर्षा होने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत
– उत्तर-पश्चिम भारत: 29 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में वर्षा, गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं लाने की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार, मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मध्य-क्षोभमंडल तक फैला हुआ था. मौसम विभाग ने कहा, “इसके प्रभाव से उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.”

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

अगले 24 घंटे में बदल जाएगा पूरा खेल, मुंबई से केरल तक भारी बारिश, IMD का अलर्ट

Read Full Article at Source