अजमेर में व्यापारी की क्रूरतापूर्वक हत्या, शव लेकर 6 घंटे तक कार में घूमते रहे

1 month ago

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. अजमेर के पीसांगन थाना इलाके में एक शख्स की बकाया पेमेंट के लेनदेन को लेकर क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई. हत्यारों ने हत्या के बाद उसके शव को कंबल में लपेटकर एक सुनसान खंडहर में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

अजमेर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने बताया कि हत्या के शिकार हुए युवक का नाम सुरेश गुर्जर है. वह पीह (नागौर) में कार बाजार संचालित करता था. सुरेश गुर्जर ने पीसांगन कालेसरा निवासी सोनू उर्फ सन्नी को 6 नवंबर को एक बोलेरो 8 लाख रुपये में बेची थी. उसने एग्रीमेंट के बाद बुधवार को सुबह 1 लाख रुपये ले लिए थे. सोनू ने बाकी के बकाया 7 लाख रुपये सुरेश को बुधवार शाम को देने की बात कही. लेकिन उसने अपने साथी मुकेश के साथ मिलकर रुपये नहीं देने और सुरेश की हत्या का प्लान पहले ही बना लिया था.

लाठी डंडों से हमलाकर उतारा मौत के घाट
शाम को सुरेश जैसे ही उनके पास पहुंचा तब सोनू और उसका साथी मुकेश उसे रुपये देने की बात कहते हुए गांव के खंडहरनुमा मकान के पास ले गए. वहां पीछे से दोनों ने लोहे और लकड़ी के डंडों से उसके सिर पर हमला कर दिया. इससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया. बाद में मौके पर ही सुरेश गुर्जर की मौत हो गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनू और मुकेश ने बताया कि सुरेश के शव को ठिकाने लगाने के लिए वे 6 घंटे तक उसे कार में लेकर घूमते रहे.

शव को कट्टे में डालकर उस पर कंबल लपेट दिया
बाद में उन्होंने शव को एक कट्टे में डाला. फिर उस पर कंबल लपेट दिया और जेठाना बायपास के पास खंडहरनुमा मकान में फेंक दिया. सुरेश गुर्जर जब गुरुवार को सुबह तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने शक के आधार पर 1 आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने नामजद आरोपी को जब पकड़कर सख्ती से पूछताछ तो उसने पूरी कहानी उगल दी. सच जानकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई.

परिजनों ने की शव की शिनाख्त
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सच सामने आने के बाद पीसांगन थाना प्रभारी विक्रमसिंह शेखावत और मांगलियावास थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ आरोपियों की निशानदेही पर मौके पर पहुंचे. वहां से उन्होंने सुरेश गुर्जर का शव बरामद कर लिया. मृतक के परिजनों से शव की शिनाख्त करवाई गई. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है.

Tags: Big crime, Crime News, Murder case

FIRST PUBLISHED :

November 8, 2024, 15:44 IST

Read Full Article at Source