हाइलाइट्स
कर्नाटक सरकार ने सरकारी बसों का किराया 15 फीसद तक बढ़ायाशक्ति गारंटी स्कीम के तहत महिलाएं मुफ्त करती हैं बसों से सफर खजाने पर असर पड़ा तो कांग्रेस सरकार ने नए साल में लिया बड़ा फैसला
बेंगलुरु. कर्नाटक में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने महिलाओं के लिए सरकारी बसों में फ्री बस यात्रा कराने का चुनावी वादा किया था. चुनाव में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की और उसके बाद महिलाओं से किए गए वादे को पूरा भी किया. सरकार ने शक्ति गारंटी स्कीम के नाम से योजना की शुरुआत की. इसके तहत महिलाओं को फ्री में बस यात्रा कराई जा रही है. इससे कर्नाटक को काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ. इसके बाद अब कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार ने बड़ा फैसला किया है. कर्नाटक कैबिनेट में आमलोगों की जेब ढीली करने वाला बड़ा फैसला लिया है. महिलाओं को फ्री में बस यात्रा कराने वाली कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अब पुरुषों की जेब पर डाका डालने वाला निर्णय लिया है. सिद्दारमैया सरकार ने सरकारी बस का किराया 15 फीसद तक बढ़ाने का फैसला किया है.
कर्नाटक सरकार का बस किराया बढ़ाने का फैसला 5 जनवरी 2025 से लागू होगा. प्रदेश के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल राज्य कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी दी है. मंत्री पाटिल ने बताया कि पिछले कुछ सालों में डीजल-पेट्रोल के साथ ही CNG की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया, ‘कैबिनेट में राज्य के 4 ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का किराया रिवाइज करने का फैसला किया है. कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, नॉर्थ वेस्ट कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, कल्याण कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और बेंगलोर मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के तहत चलने वाली बसों का किराया 15 फीसद तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.’ नया आदेश 5 जनवरी से प्रभावी होगा.
डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ीं
मंत्री पाटिल के अनुसार, बीएमटीसी बस किराया 10 जनवरी 2015 को बढ़ाया गया था. उस समय डीजल की कीमतें 60.90 रुपये प्रति लीटर थीं. उन्होंने आगे कहा, ‘चारों बस कॉरपोरेशन द्वारा 10 साल पहले दैनिक डीजल की खपत 9.16 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 13.21 करोड़ रुपये हो गई है. इन चारों निगमों में कर्मचारियों पर प्रतिदिन 12.95 करोड़ रुपये खर्च होता था, जो बढ़कर 18.36 करोड़ रुपये प्रतिदिन हो गया है. इसलिए किराये को रिवाइज करना आवश्यक था.’ कर्नाटक के मंत्री ने इसके साथ ही यह भी बताया कि 2000 करोड़ रुपये के PF को भी क्लियर कर दिया गया है.
बड़े-बड़े दावे, अब खजाना खाली
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने ‘शक्ति गारंटी’ स्कीम चलाया है. इसके तहत महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्रा मुफ्त है. मंत्री पाटिल ने बताया कि शक्ति गारंटी स्कीम को बंद नहीं किया जाएगा. इस योजना की लॉन्चिंग के वक्त कांग्रेस के नेताओं ने बड़े दावे किए थे. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के साथ ही पार्टी के नेशनल चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने इस स्कीम का समर्थन किया था. राहुल गांधी के पांच दावे के तहत महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा स्कीम को लॉन्च किया गया था. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि कर्नाटक में सभी महिलाओं के लिए मुफ़्त बस योजना शक्ति योजना पर फिर से विचार करने की ज़रूरत है. यह योजना 2023 में मौजूदा कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद लागू की गई थी. उन्होंने कहा कि सरकार को महिलाओं के एक वर्ग से अनुरोध मिल रहे हैं कि उन्हें सरकारी बसों में यात्रा करते समय टिकट का भुगतान करने की अनुमति दी जाए. उनके इस बयान से बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया था.
Tags: Congress Government, Karnataka News, News
FIRST PUBLISHED :
January 2, 2025, 22:53 IST