Last Updated:September 09, 2025, 12:09 IST
GenZ protest in Nepal: नेपाल में सोशल मीडिया वाला बवाल अब बढ़ता जा रहा है. बैन हटाने के बाद भी केपी शर्मा ओली की मुसीबत कम नहीं हो रही है. अब तो लगातार उनके साथी साथ छोड़ते जा रहे हैं. तीन मंत्रियों ने इस्तीफा ...और पढ़ें

Nepal Gen Z Protest News: नेपाल में Gen Z यानी युवाओं ने सियासी भूचाल मचा दिया है. नेपाल में केपी शर्मा ओली की कुर्सी अब हिलने लगी है. नेपाल की सरकार को अब Gen Z की ताकत का एहसास होने लगा है. सोशल मीडिया पर से बैन तो हट गया, मगर Gen Z अब भी नीं मान रहे हैं. वे अब सीधे केपी शर्मा ओली का इस्तीफा चाहते हैं. Gen Z के प्रदर्शन में तीन मंत्रियों की कुर्सी चली गई है. खुद संचार मंत्री के घर को आग के हवाले कर दिया गया है. अब तो सीधे केपी शर्मा ओली की कुर्सी डगमगा रही है.
दरअसल, नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाना ओली सरकार को भारी पड़ गया. सोमवार को नेपाल में युवाओं की ताकत ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार को हिलाकर रख दिया. Gen Z यानी युवा पीढ़ी का प्रदर्शन काफी हिंसक हुआ. इससे नेपाल में हड़कंप मच गया. Gen Z के प्रदर्शन में 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक घायल हैं. सरकार ने प्रदर्शन की ताकत को देख जेन जी के सामने सरेंडर कर दिया. आधी रात को सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन हटा दिया. बावजूद इसके प्रदर्शन थम नहीं रहे.
अब सोशल मीडिया बैन तक बात नहीं
अब बात केवल सोशल मीडिया बैन तक नहीं दिख रही. 20 प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद गुस्सा और भड़क उठा है. अब प्रदर्शनकारी केपी शर्मा ओली के इस्तीफी की मांग पर अड़े हैं. यही कारण है कि कर्फ्यू के बावजूद काठमांडू की सड़कों पर हजारों युवा उतर आए हैं, ये युवा अब भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सरकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. अब प्रदर्शनकारी भी हिंसा पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने संचार, सूचना और प्रद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर पर हमला किया है. भीड़ ने संचार मंत्री के घर को आग के हवाले कर दिया है.
देश छोड़कर भागेंगे ओली?
इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के घर पर भी अटैक हुआ है. केपी शर्मा ओली पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर है कि केपी शर्मा ओली देश छोड़कर जाने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि केपी शर्मा ओली दुबई जाने की योजना बना रहे हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के करीबी सूत्रों के अनुसार, वे इलाज के लिए दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस यात्रा के लिए एक निजी एयरलाइन हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है. उधर, नेपाल के तीन मंत्री अब तक इस्तीफा दे चुके हैं. नेपाल के गृह मंत्री, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इसके अलावा, सरकार के सहयोगी दलों का भी साथ छूटता दिख रहा है.
नेपाल में इस्तीफा देने वाले मंत्री
कृषि और पशुपालन विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल होम मिनिस्टर रमेश लेखककाठमांडू में खूब बवाल
दरअस, काठमांडू में सोमवार को खूब बवाल हुआ. पत्थरबाजी और आगजनी से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. प्रदर्शनकारी संसद भवन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारें इस्तेमाल कीं, लेकिन हिंसा नहीं रुकी. कई जगहों पर गाड़ियां जलाई गईं, दुकानें लूटी गईं और सरकारी इमारतों पर पत्थरबाजी हुई. अब तक इन प्रदर्शनों में 20 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 300 से अधिक घायल हो चुके हैं.
ओपी सरकार की कुर्सी डगमगाई
बवाल के बीच सरकार में हलचल तेज हो गई. तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. सबसे पहले होम मिनिस्टर ने पद छोड़ा, उसके बाद कृषि और स्वास्थ्य मंत्रियों ने भी इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे की वजह प्रदर्शनों में हुई मौतों और पुलिस की कार्रवाई को बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री ओली अब सकपका गए हैं. वहीं, जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल (JSP-N) ने ओली की सरकार से समर्थन वापस ले लिया है, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ गया है. अब ऐसे में अब देखने वाली बात है कि नेपाल बवाल में आगे क्या होता है. फिलहाल, जो ग्राउंड पर स्थिति दिख रही है, वह कहीं से सरकार के स्थिर करने वाले नहीं दिख रहे हैं.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
First Published :
September 09, 2025, 12:03 IST