अनिता मर्डर केस: 20 दिन बाद भी हालात जस के तस, आज एंट्री करेंगे हनुमान बेनीवाल

3 days ago

जोधपुर. सनसिटी जोधपुर के बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड का मामला अभी तक जस का तस पड़ा है. 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ना तो हत्या की गुत्थी सुलझ पाई है और ना ही शव का अंतिम संस्कार हो पाया है. पुलिस अनिता चौधरी की हत्या कर उसके शव के छह टुकड़े कर जमीन गाड़ने के आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस मुंबई लेकर गई हुई है. उससे फरारी का मौका तस्दीक करवाया जा रहा है. इस मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर पहुंच रहे हैं. वे अपने काफिले के साथ नागौर से जोधपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.

अनिता चौधरी का शव बीते 20 दिन से एम्स अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा है. वह अपने अंतिम संस्कार की बाट जोह रहा है. लेकिन अनिता के परिजनों की मांगों के चलते अभी तक उनका पुलिस के साथ गतिरोध समाप्त नहीं हुआ है. परिजन अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. वे कुड़ी स्थित तेजा मंदिर में धरना दे रहे हैं. पुलिस शव का अंतिम संस्कार करवाने के भरसक प्रयास कर चुकी है. लेकिन परिजन अपनी मांगों से टस से मस नहीं हो रहे हैं.

परिजनों और पुलिस में गतिरोध बरकरार है
परिजनों की मांग है कि केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. केस में नामजद किए गए तैयब अंसारी की भूमिका को स्पष्ट किया जाए. परिवार को आर्थिक मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. केस की जांच से जुड़े अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए. लेकिन उनकी इन मांगों पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. अनिता के परिजन अब पुलिस से मिलने से भी इनकार करने लग गए हैं. इसके चलते अनिता के शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है.

आज धरना स्थल पर हो सकती है बड़ी हलचल
अब इस केस में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की एंट्री हो रही है. अनिता के परिजन उपचुनाव के दौरान खींवसर में हनुमान बेनीवाल से मिले थे. उस समय बेनीवाल ने अपने भाई पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल को धरना स्थल पर भेजा था. लेकिन मामले में कोई प्रगति नहीं हो पाई. लिहाजा बेनीवाल आज खुद यहां पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि उसके बाद मामले में कोई बड़ा अपडेट आ सकता है. बेनीवाल यहां अनिता के परिजनों के साथ धरना स्थल पर मुलाकात करेंगे.

Tags: Big crime, Big news, Murder case

FIRST PUBLISHED :

November 18, 2024, 15:22 IST

Read Full Article at Source