अपने पैगंबर के लिए प्रेम जाहिर करने में गलत क्या? 'आई लव मोहम्मद' पर कांग्रेस

3 weeks ago

Last Updated:September 28, 2025, 23:53 IST

अपने पैगंबर के लिए प्रेम जाहिर करने में गलत क्या? 'आई लव मोहम्मद' पर कांग्रेस'आई लव मोहम्मद' कैम्पेन को लेकर काफी विवाद चल रहा है.

नई दिल्ली. ‘आई लव मोहम्मद’ कैम्पेन पर विवाद के बीच कांग्रेस ने रविवार को भारत की समन्वयकारी सांस्कृतिक परंपरा का जिक्र किया और कहा कि लोगों द्वारा अपने ईश्वर और पैगंबर के प्रति प्रेम व्यक्त करने में कुछ भी गलत नहीं है. कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि एक सौहार्दपूर्ण देश, जिसने संत मीराबाई और सूफीवाद की परंपरा देखी है, ऐसे ‘बौने’ आ गए हैं, जो सात साल के लड़के में हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का दुश्मन देखते हैं.

खेड़ा ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘उन्होंने सात साल के एक बच्चे की हत्या कर दी और फिर उसके शव को लटका दिया, क्योंकि वह दूसरे धर्म से था. उस सात साल के बच्चे से हमारी सांस्कृतिक विरासत को क्या नुकसान हो सकता है.’

खेड़ा ने कहा, ‘आप इंदौर के बाजार में कहते हैं कि मुसलमानों को बाहर निकाल देना चाहिए. हमारी संस्कृति बहुत विशाल है और आपको ये कामगार वर्ग के मुसलमान खतरा लगते हैं. अगर कोई कहता है कि मैं मोहम्मद से प्यार करता हूं, तो आपको इससे दिक्कत है. अगर वह व्यक्ति अपने पैगम्बर से प्यार करता है, तो आपको भी उससे प्यार करना चाहिए.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग अपने भगवान और पैगम्बर से प्रेम करते हैं और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए. खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें गलत क्या है?

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 28, 2025, 23:53 IST

homenation

अपने पैगंबर के लिए प्रेम जाहिर करने में गलत क्या? 'आई लव मोहम्मद' पर कांग्रेस

Read Full Article at Source