अप्रैल में होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, आ गई सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

16 hours ago

Last Updated:March 16, 2025, 09:51 IST

AISSEE 2025, Sainik School Admission: सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा अप्रैल में होगी. इसके लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की सिटी स्लिप...और पढ़ें

अप्रैल में होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, आ गई सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

AISSEE 2025, Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है

हाइलाइट्स

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को होगी.एग्जाम सिटी स्लिप exams.nta.ac.in से डाउनलोड करें.क्लास 6 और 9 के लिए अलग-अलग समय पर परीक्षा होगी.

नई दिल्ली (AISSEE 2025, Sainik School Admission). सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है. इस साल अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल को होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की सिटी स्लिप जारी कर दी है. इसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को होगी (AISSEE 2025 Date). सैनिक स्कूल क्लास 6 में एडमिशन के लिए परीक्षा 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे के बीच होगी. वहीं, क्लास 9 के स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम के लिए आधा घंटा एक्सट्रा दिया जाएगा. इनके लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. स्टूडेंट्स को अभी से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इसका पेपर कठिन होता है.

AISSEE 2025 Exam Pattern: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पैटर्न
सैनिक स्कूल की वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, क्लास 6 की प्रवेश परीक्षा में भाषा, गणित, रीजनिंग और जनरल नॉलेज के कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे (Sainik School Entrance Exam). स्टूडेंट्स को ढाई घंटे में पूरा पेपर सॉल्व करना होगा. यह परीक्षा 300 अंकों की होगी. वहीं, सैनिक स्कूल कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज और सामाजिक विज्ञान से कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. यह पेपर 400 अंकों का होगा.

AISSEE 2025 Exam City Slip: सैनिक स्कूल एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
एनटीए ने अभी सिर्फ एग्जाम सिटी स्लिप जारी की है. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले रिलीज किए जाएंगे. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 देने वाले स्टूडेंट्स नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं-

1- अखिल भारतीय सैनिक स्कूल कक्षा 6 और कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा की सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर विजिट करें.

2- इसके बाद AISSEE पर क्लिक करें.

3- फिर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करें के लिंक पर क्लिक करें.

4- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करें.

5- इतना करते ही स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप नजर आने लगेगी. उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

First Published :

March 16, 2025, 09:51 IST

homecareer

अप्रैल में होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, आ गई सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

Read Full Article at Source