'अब या तो देवेंद्र फडणवीस रहेंगे या हम' मुंबई में उद्धव ठाकरे खुलेआम ऐलान

1 month ago

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे ने मुंबई के एक बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर खुलकर हमला बोला है. ठाकरे ने यहां मुंबई पदाधिकारी बैठक में हमला बोला है. उन्होंने इस बैठक की संबोधन मराठी भाषा में किया. इस दौरान उन्होंने कहा , ‘भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुरुआत से ही, जोड़ो तोड़ो की राजनीति की है. मैं आज इस मंच से ऐलान करता हूं कि जिसको जाना है वो अभी जाए, आज तक हमने इतना सहन किया है और अब तक उनके जुल्म के बाद भी टिके हुए हैं, अब या तो वो रहेंगे या हम रहेंगे..”

मुंबई में बैठक को संबोधित करते हुए कहा अनिल देशमुख ने मुझे बताया, ‘देवेंद्र फडणवीस ने तो राजनीति करते हुए मुझे और आदित्य की जेल में डालने की तैयारी तक कर ली थी. आज मैं ऐलान करता हूं कि महाराष्ट्र में अब या तो देवेंद्र फडणवीस रहेंगे या तो हम रहेंगे..’ वह बुधवार को मुंबई के रंगशारदा ऑडिटोरियम में आयोजित ठाकरे समूह की बैठक में बोल रहे थे. इस बार उद्धव ठाकरे ने सीधे तौर पर देवेन्द्र फड़णवीस के खिलाफ ‘आर या पार’ की रुख अपनाया है. ठाकरे के ऐलान से लगता है कि महाराष्ट्र में आने वाले समय में ठाकरे गुट और बीजेपी के बीच टकराव और तेज होगा.

आप मुफ्तखोरी संस्कृति चाहते हैं… Rau’s IAS एकेडमी हादसे पर हाईकोर्ट की MCD को फटकार, कहा- हादसा हुआ ही क्यों?

उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में कई बड़े नेता मुझसे मिलने आए हैं. कई लोगों ने कहा, ‘उद्धवजी आपने देश को दिशा दिखाई है.’ मैंने कहा, जब तक हम सीधे हैं, तो सीधे हैं, लेकिन जैसे ही हम अपने अपना रूप बदलेंगे बीजेपी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव ऐसा टक्कर दिया कि उनके पसीने भी पसीने छूट गये थे. बीजेपी वाले कहतें हैं कि मैं कभी पार्षद नहीं बना, सीधे मुख्यमंत्री बन गया, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के लिए जो-जो कर्तव्य किए जा सकते हैं, मैने किया.

ठाकरे ने आगे कहा कि मैंने वह सब कुछ किया जो संभव था. उन्होंने अपनी पार्टी और मेरे परिवार को तोड़ दिया. अब वे हमें चुनौती देने के लिए खड़े हैं. शिवसेना (यूबीटी) जंग लगी तलवार नहीं बल्कि तेज धार वाली तलवार है. हमें मुंबई को बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तो करेंगे, लेकिन मुंबई का हक नहीं खोने देंगे. ठाकरे ने कहा कि हमें उनके विचार तक को उखाड़ फेंकना है.

Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra News, Mumbai News, Uddhav thackeray

FIRST PUBLISHED :

July 31, 2024, 14:58 IST

Read Full Article at Source