America-China Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 को चीन पर अमेरिकी प्रोडक्ट्स के बदले साउथ अमेरिकी देश से सोयाबीन खरीदकर US और अर्जेंटिना के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चीन को दरार डालना पसंद है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी सोयाबीन को लेकर चीन के लिए चेतावनी जारी करते हुए इस कदम को आर्थिक रूप से शत्रुतापूर्ण बताया.
'चीन को दरार डालना पसंद है....'
ट्रंप ने कैबिनेट रूम में अपने कैबिनेट सदस्यों और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ पत्रकारों से कहा,' मैं यही कहूंगा. चीन को दरार डालना पसंद है.' जब अमेरिकी जहाजों पर चीनी बंदरगाह शुल्क लगाए जाने से संबंधित रिपोर्टों के बारे में पूछा गया तो ट्रंप ने उनके महत्व को कम करके आंका. उन्होंने कहा,' मुझे लगता है कि यह स्वाभाविक है. यह चीन है और यह स्वाभाविक है. अन्या इसका कोई मतलब नहीं होगा.'
खबर अपडेट की जा रही है.