अभी नहीं टला संकट, IndiGo विमान रद्द होने से एयरपोर्ट पोर्ट पर रहेगा मारामारी

59 minutes ago

Last Updated:December 08, 2025, 08:08 IST

IndiGo Flight Status News: इंडिगो का संकट अभी टला नहीं है. आज छठवें दिन भी जारी है. हालांकि, कुछ हद तक फ्लाइटें ऑपरेशनल हो गई हैं. सरकार भी एक्शन मोड में है, इंडिगो के सीईओ को सो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. वही...और पढ़ें

अभी नहीं टला संकट, IndiGo विमान रद्द होने से एयरपोर्ट पोर्ट पर रहेगा मारामारी

लगातार छठवें दिन भी इंडिगो फ्लाइट का कैंसिल होना जारी है.

नई दिल्ली: इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट का छठा दिन भी जारी है, एयरलाइन को उम्मीद है कि 10 दिसंबर तक ऑपरेशन ठीक हो जाएगा. मौजूदा संकट की वजह से बहुत परेशानी हुई है, क्योंकि फ्लाइट कैंसल होने, फ्लाइट में देरी और दूसरी बड़ी ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से बड़े शहरों में कई पैसेंजर एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. हालांकि, एयरलाइन ने दिन के आखिर तक 1,650 से ज़्यादा फ्लाइट ऑपरेट करने का प्लान बताया है और भरोसा दिलाया है कि रिफंड पूरी तरह से प्रोसेस किया जा रहा है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट में रुकावट के बाद अब तक कुल 610 करोड़ रुपये का रिफंड प्रोसेस किया जा चुका है, न्यूज़ एजेंसी PTI ने बताया.

ये हैं टॉप डेवलपमेंट

कई शहरों में फ्लाइट कैंसिल. इंडिगो ने रविवार को 650 फ्लाइट कैंसिल कर दीं और 7 दिसंबर को अपनी 2,300 डेली फ्लाइट में से 1,650 फ्लाइट ऑपरेट करने का प्लान है, क्योंकि रुकावट का लगातार छठा दिन भी जारी रहा. दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर 220 से ज़्यादा फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं, जबकि ऑपरेशन को ठीक करने की कोशिशें जारी रहीं. मौजूदा संकट की वजह से हाल के दिनों में सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसल और लेट हुई हैं, जिससे हज़ारों पैसेंजर्स को काफ़ी मुश्किल हुई है. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कम से कम 112 और दिल्ली एयरपोर्ट पर 109 फ्लाइट्स कैंसल हुईं. यह एयरलाइन के लिए कुछ मुश्किल दिनों के बाद हुआ है. शुक्रवार को अपनी 2,300 डेली फ्लाइट्स में से लगभग 1,600 कैंसल करने के बाद, शनिवार को दिक्कतें थोड़ी कम हुईं, और कैंसलेशन की संख्या घटकर लगभग 800 रह गई.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 08, 2025, 08:08 IST

homenation

अभी नहीं टला संकट, IndiGo विमान रद्द होने से एयरपोर्ट पोर्ट पर रहेगा मारामारी

Read Full Article at Source