अमित शाह ने शुक्रवार को ली बैठक, शनिवार को रंग में दिखी पुलिस, अब इनकी खैर नही

4 hours ago

Last Updated:March 01, 2025, 17:54 IST

Delhi Police News: गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को दिल्‍ली को क्राइम फ्री करने को लेकर अहम बैठक की थी. मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता के साथ ही दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर संजय अरोड़ा भी इसमें शामिल ह...और पढ़ें

अमित शाह ने शुक्रवार को ली बैठक, शनिवार को रंग में दिखी पुलिस, अब इनकी खैर नही

गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद शनिवार को दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यालय में हाई-लेवल बैठक की गई. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

राजधानी दिल्‍ली को क्राइम फ्री करने को लेकर पुलिस हेडक्‍वार्टर में हलचलपुलिस के आलाधिकारियों को दिए गए कई निर्देश, दो प्‍वाइंट पर खास फोकसहोम मिनिस्‍टर अमित शाह ने 28 फरवरी 2025 को की थी हाई-लेवल मीटिंग

नई दिल्‍ली. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने 28 फरवरी को नेशनल कैपिटल दिल्‍ली में लॉ एंड ऑर्डर और सिक्‍योरिटी को लेकर हाई-लेवल मीटिंग की थी. इस बैठक में मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता और दिल्‍ली के पुलिस कमिश्‍नर के साथ ही अन्‍य आलाधिकारी शामिल हुए थे. अमित शाह ने दिल्‍ली को आमलोगों के लिए सेफ बनाने को लेकर कुछ प्‍वाइंट्स पर तत्‍काल काम करने का निर्देश दिया था. गृह मंत्री की बैठक का असर अब दिखने लगा है. शनिवार 1 मार्च 2025 को दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यालय में अहम बैठक हुई, जिसमें कई संवेदनशील मसलों पर व्‍यापक चर्चा हुई और प्‍लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस हेडक्‍वार्टर में शनिवार को एक महत्वपूर्ण मीटिंग हुई. इससे पहले शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई थी, उनपर व्‍यापक चर्चा की गई. पुलिस हेडक्‍वार्टर में दिल्ली में बढ़ रहे स्ट्रीट क्राइम को लेकर चर्चा हुई. महानगर से स्ट्रीट क्राइम को जड़ से खत्म करने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा. दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ शिकंजा और कसा जाएगा. बता दें कि अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ ड्राइव पहले से ही चल रही है.

ड्रक्‍स सिंडिकेट को ध्‍वस्‍त करने पर चर्चा
दिल्‍ली पुलिस मुख्‍यालय में हुई बैठक में ड्रग्स का मुद्दा भी छाया रहा. दिल्‍ली में नशे की खेप को आने से कैसे रोका जाए, इसको लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही ड्रग सिंडिकेट को ध्‍वस्‍त करने पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया. दिल्ली में खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा कैसे पुख्ता की जाए, इसको लेकर आलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. थाना स्तर पर बुजुर्गों से लगातार संवाद करने को कहा गया है, ताकि उनकी स्थिति के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहे. इससे उनकी सुरक्षा को और मजबूत करने में मदद मिलेगी.

दिल्‍ली पुलिस को खास हिदायत, गैंगस्‍टर पर एक्‍शन
अनधिकृत कॉलोनी में हो रहे कंस्ट्रक्शन और बोरिंग से जुड़े मामले से दिल्ली पुलिस को दूर रहने की हिदायत दी गई है. दिल्ली के बिजनेसमैन को मिल रही लगातार धमकियां के बाद गैंगस्टर पर भी शिकंजा कसा जाएगा. विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट करने वाले गैंगस्टर पर शिकंजा कसने की तैयारी है. दिल्ली में उनके मददगार के खिलाफ भी एक्‍शन यिा जाएगा. तमाम डीसीपी को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो खुद जनता की शिकायतों को सुनें.

ट्रैफिक का मुद्दा
मीटिंग में ट्रैफिक भी एक बड़ा मुद्दा रहा. दिल्ली में बढ़ रहे ट्रैफिक को लेकर भी काफी देर चर्चा हुई. ट्रैफिक को कैसे सुचारू रूप से चलाया जाए, इसका भी प्लान तैयार किया जाएगा. सबसे ज्यादा ट्रैफिक और जाम वाले जो पॉइंट्स हैं, उनको चिन्हित किया जाएगा और वहां से जाम की समस्या से कैसे निपटा जाए इस पर काम किया जाएगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 01, 2025, 17:54 IST

homedelhi-ncr

अमित शाह ने शुक्रवार को ली बैठक, शनिवार को रंग में दिखी पुलिस, अब इनकी खैर नही

Read Full Article at Source