अमेरिका ने जिस 'आतंकी' पर रखा था 83 करोड़ का नाम, डोनाल्ड ट्रंप ने उसके संग की चाय पार्टी

9 hours ago

Abu Mohammad al Jolani: अमेरिका के नए निजाम डोनाल्ड ट्रंप कब क्या निर्णय कर दें कोई नहीं समझ सकता. वे अपने पहले दूर पर सऊदी अरब में हैं. वहां उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिया है. इस बार वजह है उनकी एक चाय पार्टी. डोनाल्ड ट्रंप ने चाय की चुस्कियां उस शख्स के साथ लीं जिस पर अमेरिका ने कभी 10 मिलियन डॉलर करीब 83 करोड़ रुपये का इनाम रखा था. ये मुलाकात सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई. इस मुलाकात के दौरान जहां सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी मौजूद थे.

2013 में ग्लोबल आतंकी घोषित

असल में इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के साथ नजर आए शख्स थे सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा जिन्हें दुनिया अबू मोहम्मद अल-जोलानी के नाम से जानती है. कभी अल-कायदा की सीरियाई शाखा अल-नुसरा फ्रंट के सरगना रहे जोलानी को अमेरिका ने 2013 में ग्लोबल आतंकी घोषित किया था. उन्होंने इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना के खिलाफ जंग लड़ी और हाल ही में बशर अल-असद सरकार को गिराकर खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया.

 सऊदी प्रिंस तक खड़े होकर ताली बजाते दिखे

यह ऐतिहासिक मुलाकात ट्रंप की मिडल ईस्ट यात्रा के दौरान हुई और यह पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी सीरियाई राष्ट्रपति से आमने-सामने मुलाकात की. इस बैठक से एक दिन पहले ही ट्रंप ने सीरिया पर दशकों से लगी अमेरिकी पाबंदियों को हटाने की घोषणा की. जिससे खाड़ी देशों के लिए सीरिया में आर्थिक निवेश का रास्ता खुल गया. इस फैसले पर सऊदी प्रिंस तक खड़े होकर ताली बजाते दिखे.

भुखमरी और तबाही से जूझ रहा सीरिया 

पूरी दुनिया को पता है कि सीरिया लंबे समय से युद्ध भुखमरी और तबाही से जूझ रहा है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक 2010 से 2020 के बीच देश की अर्थव्यवस्था आधे से भी कम रह गई थी और 2022 तक 69% आबादी गरीबी में जी रही थी. अब अमेरिका के इस रुख से अरब देशों को वहां अरबों डॉलर निवेश करने की संभावना दिख रही है. और सऊदी अरब इस दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहा है.

Read Full Article at Source