अमेरिका में शटडाउन के बाद क्या बदलेगा, क्या है इसका मतलब? देखिए 1980 से अब तक के आंकड़े

3 weeks ago

US Shutdown Start: आखिर में अमेरिका में शटडाउन की शुरुआत हो गई है. वाशिंगटन डीसी में आधी रात के समय, अमेरिकी संघीय सरकार का कामकाज आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है. सरकार का यह शटडाउन उस समय आया जब रिपब्लिकन के नियंत्रण वाली सीनेट सरकार के खर्च का बिल पास नहीं कर सकी. यह 2018 के बाद पहला ऐसा shutdown है, जिसमें गैर-जरूरी सरकारी कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर भेजे जाएंगे.

US क्यों हुआ यह शटडाउन?

रिपब्लिकन पार्टी ने एक अल्पकालिक फंडिंग बिल पेश किया था, जिससे सरकार 21 नवंबर तक चल सके लेकिन डेमोक्रेट्स ने इसे समर्थन नहीं दिया क्योंकि इसमें उनकी प्रमुख मांगें, खासकर स्वास्थ्य लाभ (healthcare benefits), शामिल नहीं थीं. सीनेट में वोट 55–45 गया, जबकि बिल पास करने के लिए 60 वोट चाहिए थे दोनों पक्षों ने समझौते की संभावना कम ही दिखाई.

शटडाउन के बाद क्या होगा?

जरूरी कर्मचारी, जैसे सेना और सुरक्षा कर्मी, काम जारी रखेंगे लेकिन उन्हें सैलरी नहीं मिलेगी.

Add Zee News as a Preferred Source

गैर-जरूरी कर्मचारी अस्थायी रूप से छुट्टी पर भेजे जाएंगे. अनुमान है कि लगभग 7.5 लाख संघीय कर्मचारी प्रभावित होंगे.

कई सरकारी सेवाएं रुक सकती हैं या धीमी हो सकती हैं, जिससे जनता और कारोबार दोनों पर असर पड़ेगा.

इसके अलावा अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई होगी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी कि शटडाउन में कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है.

अमेरिका में कब हटेगा शटडाउन

शटडाउन का मतलब है कि सरकारी कामकाज रुक जाएगा, कई कर्मचारी बिना वेतन काम करेंगे या छुट्टी पर रहेंगे और कई जनता के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं प्रभावित होंगी. यह टकराव तब तक जारी रहेगा जब तक दोनों पक्ष कांग्रेस में कोई समझौता नहीं करते.

ट्रंप के पिछले कार्यकाल में हुए 3 शटडाउन

डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में तीन बार शटडाउन हुआ था, जिसमें सबसे लंबा 35 दिन चला था. यह अमेरिकी इतिहास की सबसे लंबी बंदी थी.

इसके पहले बिल क्लिंटन के समय में 1995 में 21 दिन का शटडाउन हुआ था, उस समय रिपब्लिकन पार्टी ने कांग्रेस पर कंट्रोल हासिल कर लिया था और खर्च को सीमित करने वाला बजट पास करना चाहा.

बराक ओबामा के कार्यकाल में 2013 में 16 दिन का shutdown हुआ, जो उनके हेल्थकेयर कानून पर विवाद के कारण था.

रोनाल्ड रीगन के राष्ट्रपति बनने के दौरान 1980 के दशक में आठ बार shutdown हुए, लेकिन सभी छोटे थे, सबसे लंबा सिर्फ तीन दिन का था.

US Government Shutdowns Since 1980

Read Full Article at Source