अरविंद केजरीवाल जिस काम को पूरा न कर सके, BJP के जीतते ही उसपर एक्‍शन शुरू

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 16:33 IST

Yamuna Cleanliness Drive: यमुना नदी की सफाई का मुद्दा दशकों से चर्चा के केंद्र में रहा है. सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च करने के बाद भी यमुना की हालत जस की तस बनी हुई है. अरविंद केजरीवाल ने साल 2025 तक इस जीवनदायनी ...और पढ़ें

अरविंद केजरीवाल जिस काम को पूरा न कर सके, BJP के जीतते ही उसपर एक्‍शन शुरू

बीजेपी के दिल्‍ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यमुना नदी की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है.

हाइलाइट्स

यमुना नदी की सफाई को लेकर हलचल तेज, संबंधित डिपार्टमेंट एक्टिवLG वीके सक्‍सेना का अधिकारियों को आदश, सफाई का काम शुरू करेंDPCC को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश, दिल्‍ली चुनाव में उछला था मुद्दा

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव संपन्‍न हो चुका है. BJP 48 सीटें जीतकर तकरीबन 27 साल बाद अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में आई है. वहीं, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटें मिलीं और AAP को दस साल के बाद करारी चुनावी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. दिल्‍ली में भाजपा की अगुआई में अभी तक सरकार का गठन नहीं हो सका है, लेकिन चुनावी वादों पर अमल को लेकर हलचल बढ़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में जीत के बाद ‘यमुना मैया की जय’ का नारा दिया था, जिसका असर अब दिखने लगा है. अरविंद केजरीवाल ने साल 2021 में 2025 तक यमुना को साफ करने का वादा किया था, लेकिन उनका यह वादा अधूरा रह गया. विधानसभ चुनाव में यमुना की सफाई का मुद्दा जोरशोर से उछला था. बीजेपी के जीतने के बाद अब उसपर अमल की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यमुना नदी की सफाई के काम को फिर से शुरू कर दिया गया है. एलजी वीके सक्‍सेना ने जिम्‍मेदार अधिकारियों को यमुना की सफाई का काम तत्‍काल शुरू करने का आदेश दिया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 16, 2025, 16:33 IST

homedelhi-ncr

अरविंद केजरीवाल जिस काम को पूरा न कर सके, BJP के जीतते ही उसपर एक्‍शन शुरू

Read Full Article at Source