अरविंद केजरीवाल भगवान हैं, कृष्ण के अवतार हैं...अवध ओझा ने उदाहरण देकर समझाया

1 month ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होता जा रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी में हाल ही में शामिल हुए अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान से की है. यूपीएससी टीचर से राजनेता बने अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल को भगवान का अवतार बताया है. अवध ओझा ने दावा किया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण के अवतार हैं.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अवध ओझा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल निश्चित रूप से भगवान हैं. मैंने पहले ही कहा है कि वो कृष्ण के अवतार हैं. जब भी कोई समाज को बदलने की कोशिश करता है, जब भी वो गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करता है तो सामाजिक बुराइयां (कंस) उसके पीछे पड़ जाती हैं. भगवान कृष्ण का जन्म जेल में कैसे हो सकता है. क्या बिगाड़ा था देवकी और वासुदेव ने.’

उन्होंने दावा किया कि सामाजिक बुराई नहीं चाहती कि अरविंद केजरीवाल समाज के गरीब तबके के लिए काम करें. अवध ओझा ने कहा, ‘सामाजिक बुराइयां (कंस) नहीं चाहती कि कोई मसीहा गरीबों और दबे-कुचले लोगों के लिए काम करे. दिल्ली की हालत पूरे देश के लिए मिसाल बन रही है. 2029 में अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री बनने की संभावना से हर कोई भयभीत है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो भगवान हैं, उन्होंने शिक्षा मुफ्त की है.’

अवध ओझा पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से आप के टिकट पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले यह सीट दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास थी. आम आदमी पार्टी की ओर से 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए जारी लिस्ट में मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

December 24, 2024, 13:54 IST

Read Full Article at Source