सरपंच की हैवानियतः युवक के पिता आए सामने, टॉर्चर को लेकर बड़े खुलासे किए

12 hours ago

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:February 22, 2025, 08:40 IST

Shimla Crime: शिमला के युवक के साथ मोहाली में सरपंच हरजीत सिंह और साथी करम देव सिंह ने कुकर्म, करंट लगाने और ब्लैकमेल करने का आरोप है. पीड़ित के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

सरपंच की हैवानियतः युवक के पिता आए सामने, टॉर्चर को लेकर बड़े खुलासे किए

पीड़ित के पिता का कहना है कि आरोपी उन्हें समझौता करने और केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

हाइलाइट्स

पीड़ित युवक के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है.पंजाब पुलिस की निष्पक्षता पर संदेह जताया गया है.आरोपियों ने युवक को धमकियां दीं और ब्लैकमेल किया.

शिमला. चंडीगढ़ से सटे मोहाली के खरड़ में हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग के रहने वाले 23 वर्षीय युवक के प्राइवेट पार्ट में करंट लगाने, कुकर्म और नग्न कर वीडियो बनाने के मामले पर पीड़ित युवक के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है. News-18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में युवक के पिता ने कई खुलासे किए और कई आरोप भी लगाए. शिमला में जीरो एफआईआर के बाद करीब एक महीने बाद खरड़ में मामला दर्ज किया गया है. मामले में सरपंच और उसके साथी पर हैवानियत के आरोप लगे हैं.

पीड़ित के पिता का कहना है कि आरोपी उन्हें समझौता करने और केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही जान से मारने की धमकी देने के अलावा भी कई तरह की धमकियां दे रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्य आरोपी रसूखदार है और विदेश भाग सकता है. उन्होंने कहा कि उनका इकलौता बेटा है और पूरे परिवार का खर्च भी वही उठाता है. साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस की निष्पक्षता पर भी संदेह जताया.

सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल

पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि घटना 11 जनवरी की है लेकिन उन्हें इसके बारे में 17 जनवरी तक कुछ भी पता नहीं था. 17 जनवरी को सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुई तो उन्हें पता चला कि उनका बेटा संकट में है. 21 जनवरी को छोटा शिमला में एक पेट्रोल पंप के पास पुलिस को यह पीड़ित युवक बदहवास स्थिति में मिला था. छोटा शिमला पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की और उन्हें सूचित किया. इसके बाद आईजीएमसी में युवक का मेडिकल करवाया गया. छोटा शिमला थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई और इसके बाद 18 फरवरी को खरड़ के सिटी थाना में मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया है और आरोपियों की आते-जाते सीसीटीवी फुटेज भी है.

गौरतलब है कि पंजाब के मोहाली में सरपंच हरजीत सिंह और साथी करम देव सिंह पर युवक के अपहरण, यौन शोषण, करंट लगाने और नग्न कर वीडियो बनाने के साथ-साथ ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने का आरोप है. पीड़ित युवक ने एक वीडियो भी जारी की है और अपने साथ हुई हैवानियत की कहानी बयान की है. शिमला का यह युवक चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी से पत्राचार के माध्यम से अंग्रेजी में एमए कर रहा है.

पुलिस को दी गई शिकायत में उसे किडनैप करने के बाद उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस को दी शिकायत में छात्र ने गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया कि उसके गुप्तांग पर करंट लगाया गया और यौन संबंध बनाने की वीडियो बनाई गई है. अपमानित महसूस करते हुए छात्र ने जान देने की कोशिश की और रोते हुए अपनी आपबीती की वीडियो बनाई. न्यूज़ 18 के पास छात्र की रोते हुए वीडियो भी मौजूद है.

प्राइवेट पार्ट में करंट लगाया

पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया कि उसके गुप्तांग पर करंट लगाया गया और गुदा में छड़ी डाल दी गई. आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और यौन संबंध बनाने की वीडियो भी बनाई. साथ ही ब्लैकमेल कर युवक के मोबाइल से जबरन 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. गन प्वाइंट पर उससे उसकी एक्सयूवी कार जबरन बेचने की वीडियो भी बनवाई गई. साथ ही चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 3.50 लाख की फिरौती भी मांगी गई. शिमला में दर्ज जीरो एफआईआर की कॉपी भी न्यूज़ 18 के पास मौजूद है.

इंश्योरेंस एजेंट का काम करता था युवक

एफआईआर के अनुसार पीड़ित पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम गाड़ियों के इंश्योरेंस एजेंट का काम करता है, आरोपियों का गाड़ियों से ही संबंधित काम है. हरजीत सिंह और उसके दोस्त करम उसे बीमा एजेंट के रूप में उनके कार्यालय में काम करने का दबाव बना रहे थे. वे उसे आरटीओ का काम करने के लिए मजबूर कर रहे थे और उनके 0009 वीआईपी नंबर को बुक करने के लिए धमका रहे थे, जो उसके हाथ में नहीं था. युवक ने बताया कि लोहड़ी से दो दिन पहले, 11 जनवरी को, उपर्युक्त दोनों व्यक्ति सनी एन्क्लेव में उसके फ्लैट पर आए. उन्होंने फ्लैट के बाहर आकर उसे धमकी दी और बाहर बुलाया. युवक ने मदद के लिए अपने मकान मालिक जगतार को बुलाया, क्योंकि उसे यकीन था कि वे उस पर हमला करेंगे. मकान मालिक के पहुंचने पर उसने दरवाजा खोला, लेकिन आरोपी युवक को लेकर चले गए और बाहर ले जाकर मारपीट की.

शिमला में हुआ था मेडिकल

शिकायत में मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच हरजीत सिंह बैदवान उर्फ प्रीत निवासी गांव रामनगर (राजपुरा) और उसके दोस्त करम देव सिंह उर्फ सिमरजीत सिंह पर आरोप लगाए गए हैं. 22 जनवरी को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में युवक का मेडिकल हुआ है. गौरतलब है कि युवक की गाड़ी को थार से टो करके ले जाने की वीडियो भी सामने आई है.

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

February 22, 2025, 08:39 IST

Read Full Article at Source