खत्म कर देंगे विदेशी इस्लाम... 98% मुस्लिम आबादी वाले देश ने बुर्के-दाढ़ी पर क्यों लगाई पाबंदी?

10 hours ago

Tajikistan Burqa and Beard Ban: ताजिकिस्तान ने कहा है कि वह महिलाओं के कपड़ों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करने के लिए एक नई किताब पब्लिश करेगा. यह किताब जुलाई में आएगी और इसमें महिलाओं को किस उम्र में, किस मौके पर और कहां कौन से कपड़े पहनने चाहिए, इसकी सिफारिशें दी जाएंगी. ताजिकिस्तान जो एक मुस्लिम-बहुल मध्य एशियाई देश है, समाज पर कड़ी निगरानी रखता है, खासकर महिलाओं और लड़कियों से जुड़े मामलों में. 

ताजिक संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

हाल के वर्षों में सरकार ने 'पारंपरिक' ताजिक परिधान को बढ़ावा दिया है और राष्ट्रीय संस्कृति के खिलाफ माने जाने वाले कपड़ों पर पाबंदी लगा दी है. ताजिक महिलाओं का पारंपरिक पहनावा आमतौर पर रंग-बिरंगे, कढ़ाईदार, पूरी बाजू के कुर्ते होते हैं, जिन्हें ढीले-ढाले पायजामे के साथ पहना जाता है. सरकार इस तरह के पारंपरिक कपड़ों को ही बढ़ावा देना चाहती है और 'विदेशी इस्लामी प्रभावों' को खत्म करना चाहती है.

fallback

दाढ़ी पर लगाई पाबंदी!

1992 से सत्ता में बने हुए राष्ट्रपति इमामाली रहमोन ने पहले भी इस्लामिक हिजाब को समाज के लिए समस्या बताया था और महिलाओं से 'ताजिक शैली' में कपड़े पहनने की अपील की थी. बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती, सरकार ने देश में लंबी दाढ़ी रखने पर भी अनौपचारिक रूप से पाबंदी लगाई है, ताकि 'धार्मिक कट्टरता' को रोका जा सके.

क्यों लिया गया ये सख्त फैसला?

पिछले साल मास्को के एक कंसर्ट हॉल में हुए हमले में चार ताजिक नागरिकों के शामिल होने के आरोप के बाद सरकार ने इस्लामी चरमपंथ पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले 2015 में कई ताजिक नागरिक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए थे. इन घटनाओं को देखते हुए ताजिकिस्तान सरकार ने यह फैसला लिया है. 

fallback

98 फीसद मुस्लिम, फिर भी सेक्युलर देश!

ताजिकिस्तान एक मुस्लिम बहुल देश है, जहां लगभग 98 फीसद आबादी इस्लाम धर्म को मानती है. इनमें लगभग 85-90 प्रतिशत सुन्नी मुस्लिम और लगभग 7-10 फीसद शिया पंथ को मानने वाले हैं. इतनी बड़ी तादाद में मुस्लिम होने के बावजूद देश का शासन औपचारिक रूप से एक धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) सरकार के रूप में काम करता है और इस्लामी प्रभावों पर कड़ी निगरानी रखता है.

इन देशों के साथ साझा करता है बॉर्डर

ताजिकिस्तान मध्य एशिया में मौजूद एक छोटा पहाड़ी देश है. यह चार देशों के साथ अपनी सरहदें साझा करता है. उत्तर में किर्गिस्तान, पश्चिम में उज्बेकिस्तान, दक्षिण में अफगानिस्तान, पूर्व में चीन मौजूद है. ताजिकिस्तान की जनसंख्या लगभग 1 करोड़ (10 मिलियन) के आसपास है.

Read Full Article at Source