बेड, खाना और कीर्तन; सदन में रातभर डटे कांग्रेसी, देखिए 'दादी' पर रात वाला गदर

11 hours ago

Last Updated:February 22, 2025, 09:54 IST

Rajasthan Vidhan sabha News: राजस्थान विधानसभा में इंदिरा गांधी को दादी कहे जाने पर सियासी बवाल है. मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया. 6 विधायक निलंबित हो गए. इसके विरोध में सदन...और पढ़ें

बेड, खाना और कीर्तन; सदन में रातभर डटे कांग्रेसी, देखिए 'दादी' पर रात वाला गदर

सदन में ही कांग्रेस विधायकों के लिए कंबल-गद्दे का इंतजाम हुआ.

हाइलाइट्स

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी से राजस्थान विधानसभा में हंगामा.निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का रातभर धरना.सभी जिलों में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी.

Rajasthan Vidhan sabha News: राजस्थान में इंदिरा गांधी वाले बयान पर खूब सियासी बवाल है. भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक टिप्पणी की. इस पर देखते ही देखते बवाल मच गया. राजस्थान विधानसभा में खूब हंगामा हुआ. हंगामे के बाद कांग्रेस के 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हैं. यह बवाल रातभर जारी रहा.

जी हां, कांग्रेस विधायकों ने निलंबन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उनका प्रदर्शन विधानसभा में ही रातभर जारी रहा. उन्होंने विधानसभा को ही अपना आशियाना बना लिया. कंबल, चादर और तकिए के साथ विधायकों ने डेरा डाल दिया. मांग एक ही है- निलंबन वापस हो. विधानसभा में ये कांग्रेस विधायक कभी एक जगह भजन-कीर्तन करते नजर आए तो कभी अलग-अलग सोते. जिसे जहां जगह मिली, वहां कंबल तानकर सो गया.

आखिर क्यों है महाभारत
सबसे पहले जानते हैं कि हुआ क्या. दरअसल, राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संदर्भ में एक ‘अनुचित’ शब्द का इस्तेमाल किया. इससे काग्रेस विधायक भड़क गए. शुक्रवार को विधानसभा में भारी हंगामा हुआ. इसका असर हुआ कि कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी. बात इतने पर ही खत्म नहीं हुई. कांग्रेस विधायकों पर सदन में कथित अशोभनीय व निंदनीय आचरण करने का आरोप लगा. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

Rajasthan Assembly Budget Session

राजस्थान विधानसभा में प्रदर्शन करते कांग्रेस विधायक.

सदन में रात भर डटे विधायक
असली महाभारत यहां से शुरू हुई. निलंबन के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन और बढ़ गया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक सदन के अंदर ही धरने पर बैठ गए. शाम को सरकार के साथ चर्चा का दौर चला, पर नतीजा सिफर रहा. कांग्रेस विधायकों ने धरना जारी रखा और सदन के भीतर ही रात में डेरा डाल दिया. कांग्रेस विधायकों के लिए गद्दे, कंबल और तकिए मंगाए गए. उनके लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था हुई. आज भी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर रातें गुजारीं. कभी वे आपस में बैठकर भजन-कीर्तन के साथ रात गुजारते रहे तो कभी सोकर.

Rajasthan Assembly Budget Session

सदन में ही कांग्रेस विधायकों के लिए कंबल-गद्दे का इंतजाम हुआ.

रातभर इधर-उधर सदन में करते दिखे विधायक
तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे ये कांग्रेस विधायक अपना विरोध जता रहे हैं. सदन में ही सबके विस्तर लगे दिखे. जिसे जहां जगह मिला, कंबल तानकर सो गया वाला माहौल था. किसी को आसानी से नींद आ गई तो कोई रात भर करवटें बदलता रहा. बहरहाल, एक ओर कांग्रेस विधायक सदन के अंदर प्रदर्शन कर रहे हैं, दूसरी ओर बाहर भी हर जिला मुख्यालय पर आज प्रदर्शन होगा.

Rajasthan News

सदन में भजन-कीर्तन करते कांग्रेस विधायक

आज हर जिले में प्रदर्शन
जी हां, राजस्थान विधानसभा में शुरू हुआ बवाल अब सड़कों पर आ गया है. इंदिरा गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी और छह विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस आज यानी शनिवार को सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी.मंत्री का पुतला जलाया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन का क्या असर होता है.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

February 22, 2025, 08:22 IST

homerajasthan

बेड, खाना और कीर्तन; सदन में रातभर डटे कांग्रेसी, देखिए 'दादी' पर रात वाला गदर

Read Full Article at Source